कोरोना वायरस के नए स्वरूप ने भारत (India Cricket team) का आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरा (India's tour of South Africa) चिंता में पड़ता दिख रहा है, जिसकी शुरूआत 17 दिसंबर से होनी है। भारत की ए टीम (India A) इस समय दक्षिण अफ्रीका में है जहां वो तीन अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेल रही है। भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए (South Africa A) के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा।
बीसीसीआई के सूत्रों से जानकारी मिली है कि भरतीय बोर्ड को केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार है कि दौरे पर जाना है या नहीं। सूत्रों ने आगे जानकारी दी है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद सीनियर खिलाड़ियों के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने की संभावना है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीसीसीआई इस समय मौजूदा भारत ए के दौरे से कुछ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के बारे में विचार कर रहा है। बी.1.1.529 नामक नए कोरोना वायरस स्वरूप- वैज्ञानिकों द्वारा स्पाइक म्यूटेशन की एक खतरनाक रूप से उच्च संख्या पर लाल झंडी दिखा दी गई है जो वायरस को टीकों के लिए अधिक प्रतिरोधी बना सकता है, संचारण क्षमता बढ़ा सकता है और अधिक गंभीर लक्षण पैदा कर सकता है।
इस सप्ताह दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले खोजा गया यह स्वरूप बोट्सवाना सहित नजदीकी देशों में फैल रहा है, जहां पूर्णत: वैक्सीनेटेड लोग भी इंफेक्टेड हो रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में इस स्वरूप से जुड़े हुए 100 से ज्यादा मामले मिले हैं। बोट्सवाना में चार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
भारत का दक्षिण अफ्रीका में कार्यक्रम
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने है। पहला टेस्ट जोहानसबर्ग में 17 दिसंबर से शुरू होना है। फिर सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट और 3 जनवरी से केप टाउन में तीसरा व निर्णायक टेस्ट मैच खेला जाना है।
इसके बाद पहला वनडे 11 जनवरी को पार्ल में खेला जाएगा। फिर 14 और 16 जनवरी को केप टाउन में अगले दो मैच खेले जाएंगे। केप टाउन ही 19 और 21 जनवरी को होने वाले पहले दो टी20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी करेगा। 23 और 26 जनवरी को पार्ल में अंतिम दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं।