इस खिलाड़ी को भूलकर भी ड्रॉप करने की गलती ना करें सेलेक्टर्स, टी20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर आया बड़ा बयान

South Africa v India - 3rd One Day International
South Africa v India - 3rd One Day International

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि सेलेक्टर्स को चाहिए कि वो रिंकू सिंह (Rinku Singh) का चयन जरुर करें। मांजरेकर के मुताबिक आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह को उतने मौके नहीं मिल पा रहे हैं लेकिन इस चक्कर में सेलेक्टर्स को उनका नाम नहीं भूल जाना चाहिए और उन्हें जरुर सेलेक्ट करना चाहिए।

रिंकू सिंह की अगर बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसी वजह से उनका चयन भारतीय टीम में भी हुआ था। हालांकि इस सीजन रिंकू सिंह उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जैसा पिछले सीजन किया था।

इंडियन टीम में डायरेक्ट रिंकू सिंह की जगह बनती है - संजय मांजरेकर

वहीं संजय मांजरेकर का मानना है कि रिंकू सिंह को इस सीजन उतने मौके नहीं मिले हैं लेकिन उनका चयन भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जरुर होना चाहिए। उन्होंने फर्स्टपोस्ट से बातचीत के दौरान कहा,

रिंकू सिंह को इस सीजन उतने ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि इस चक्कर में सेलेक्टर्स उनका नाम नहीं भूल जाएंगे। इंडियन टीम में डायरेक्ट उनकी जगह बनती है। जब भी उन्हें मौका मिला है, उन्होंने दिखाया है कि वो कितने जबरदस्त साबित हो सकते हैं। उनके अंदर वो निरंतरता है और उनके शॉट्स का रेंज काफी बड़ा है। मुझे वो काफी पसंद हैं।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। किसका सेलेक्शन होगा और किसका नहीं होगा, इसको लेकर हर रोज नई-नई खबर आ रही है। आईपीएल 2024 के अब तक के परफॉर्मेंस के आधार पर स्थिति काफी हद तक साफ हो गई है। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी टीम में जगह पक्की है। वहीं कुछ प्लेयर्स को लेकर संशय की स्थिति बरकरार है।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका सेलेक्शन होना तय है। अगर 10 खिलाड़ियों को देखें तो इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या (आईपीएल परफॉर्मेंस के ऊपर डिपेंड करता है)।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications