Social Media Reaction on IND vs NZ CT 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। लाहौर के गदाफी स्टेडियम में हुए इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम 50 रन से जीत हासिल करने में सफल रही। इस जीत की मदद से न्यूजीलैंड ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जो कि 9 मार्च को दुबई में होगा।
बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रचिन रवींद्र (108) और केन विलियमसन (102) की शतकीय पारियों की मदद से 6 विकेट खोकर 362 रन बनाए थे। जवाबी पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 312 रन बना पाई। न्यूजीलैंड के साथ फाइनल मैच होने को लेकर सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस थोड़े चिंता में नजर आ हैं, क्योंकि न्यूजीलैंड काफी मजबूत टीम है और आईसीसी इवेंट्स में उसका भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी जबरदस्त रहा है।
IND vs NZ फाइनल को लेकर फैंस के रिएक्शंस और Memes
(IND vs NZ होगा। अभी से धक-धक हो रहा है।)
(भारत बनाम न्यूजीलैंड का फाइनल मुकाबला वाकई कड़ा होगा, मुझे उम्मीद है कि कोहली शानदार शतक बनाएंगे।)
(मेरे को फाइनल मैच टफ लग रहा है बहुत। जिस हिसाब से न्यूजीलैंड ने स्कोर बनाया, बीएस भगवान से प्रार्थना करो की इंडिया फाइनल जीत जाए।)
गौरतलब हो कि टूर्नामेंट की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें खिताब जीतने की रेस में शामिल थीं। इसमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का नाम शामिल है। हालांकि, अब सिर्फ भारत और न्यूजीलैंड में से कोई एक टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी।
भारत ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और अपने सभी मैच जीते हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ भारत के हाथों हार मिली है। ऐसे में उसके ऊपर थोड़ा दबाव होगा। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम बड़े मैचों में दमदार प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती है, ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस टीम से संभलकर रहना होगा।