3 Players Should Not Be Dropped : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार 9 मार्च को खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। भारत का सामना फाइनल में दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड से होगा। भारतीय टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और एक भी मुकाबले में उन्हें हार नहीं मिली है। अब इसी मोमेंटम को आगे भी बरकरार रखने की जरूरत है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं।
हालांकि हम आपको बताते हैं कि वो 3 भारतीय खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने की गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।
3.मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भले ही पूरी तरह से फिट ना लग रहे हो लेकिन फाइनल मुकाबले के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप नहीं करना चाहिए। इसकी वजह यह है कि मोहम्मद शमी के पास काफी एक्सपीरियंस है। वो आईसीसी के कई नॉकआउट मुकाबले खेल चुके हैं। उन्हें पता है कि दबाव में किस तरह की गेंदबाजी की जाती है। इसी वजह से उनका यह अनुभव चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया के काफी काम आ सकता है।
2.वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती को अभी तक मात्र दो ही मैच चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला है और इन्हीं दोनों मैचों में उन्होंने दिखा दिया है कि वो कितने खतरनाक गेंदबाज साबित हो सकते हैं। वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 5 विकेट चटकाए थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी ट्रेविस हेड का अहम विकेट लिया था। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन से बिल्कुल भी ड्रॉप नहीं करना चाहिए, भले ही उनके पास अभी बड़े मैचों का अनुभव नहीं है।
1.केएल राहुल
केएल राहुल को लेकर कई सारे फैंस का मानना है कि उन्हें फाइनल मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर देना चाहिए और ऋषभ पंत को खिलाना चाहिए। हालांकि ऐसी गलती टीम मैनेजमेंट को बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। इसकी बड़ी वजह यह है कि केएल राहुल अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के सारे मैच खेलते आए हैं और अब वो दुबई की पिच को पूरी तरह से परख चुके हैं। उन्हें पता है कि इस पिच पर किस तरह से बैटिंग करनी है। इसी वजह से अब उन्हें फाइनल में भी खिलाना चाहिए।