Players Who Could Be Dropped : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने जगह बना ली है। भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त तरीके से हराया और अब खिताब जीतने से महज एक कदम दूर हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही जबरदस्त जीत हासिल की लेकिन फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हो सकते हैं जिनका टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है।
हम आपको ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनका चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है।
3.केएल राहुल
केएल राहुल का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में ही 42 रनों की पारी खेली। बाकी उससे पहले के मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। केएल राहुल की बैटिंग के अलावा उनकी कीपिंग पर भी सवाल उठे थे। उन्होंने कुछ कैच ड्रॉप किए और स्टंपिंग के चांस भी मिस किए थे। इसी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। ऐसे में हो सकता है कि फाइनल मैच के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया जाए।
2.मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी विकेट तो चटका रहे हैं लेकिन वो पूरी तरह से फिट नहीं लग रहे हैं और इसी वजह से कई बार काफी रन भी खर्च कर देते हैं। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट जरूर चटकाए लेकिन 48 रन भी दिए। इससे पहले भी वो महंगे साबित हुए थे। इसके अलावा उनकी फिटनेस पर भी सवालिया निशान है। हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट शमी की फिटनेस को देखते हुए उन्हें फाइनल में खिलाने का रिस्क ना ले और उन्हें ड्रॉप कर दिया जाए।
1.कुलदीप यादव
कुलदीप यादव भारत के बेहतरीन चाइनामैन स्पिन गेंदबाज हैं। वो भारत के लिए काफी जबरदस्त गेंदबाजी करते आए हैं लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने बहुत ज्यादा अच्छी गेंदबाजी नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में कुलदीप यादव बिल्कुल भी असरदार साबित नहीं हुए। उन्होंने अपने 8 ओवर के स्पेल में 44 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। ऐसे में हो सकता है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करके किसी एक तेज गेंदबाज को फाइनल में खिला लिया जाए।