भारत का बांग्लादेश दौरा होगा रद्द? शेड्यूल को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट; रोहित-विराट के फैंस को लगेगा झटका 

Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी के दौरान

India vs Bangladesh Series Postpone Update भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां वो इंग्लिश टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बीच भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, अगस्त में भारत- बांग्लादेश के बीच होने वाले वनडे और टी20 सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया को भारत सरकार से इस दौरे के लिए अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। इसी वजह से सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव होने की संभावना है।

Ad

भारत का बांग्लादेश दौरा होगा पोस्टपोन?

बीसीसीआई अभी भी इस दौरे के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही है। पिछले कुछ समय से दोनों देशों के राजनीतिक संबंध कुछ अच्छे नहीं हैं, जिसका असर इस सीरीज पर पड़ सकता है। इस तरह देखा जाए तो सीरीज के होने पर सस्पेंस पूरी तरह से बरकरार है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम पहले ही कह चुके हैं कि भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है।

Ad

बता दें कि भारत को 17 अगस्त से बांग्लदेश का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। दोनों ही टीमों के फैंस सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद से काफी ज्यादा उत्साहित थे, लेकिन अब उन्हें सीरीज के पोस्टपोन होने की चिंता सताने लगी है।

रोहित-विराट की वापसी में हो सकती है देरी

भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि इस दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के जरिए विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर लम्बे समय बाद टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए दिखेंगे। लेकिन लगता है कि उन्हें इसके लिए अभी और लम्बा इंतजार करना पड़ेगा। दोनों आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारतीय जर्सी में खेलते नजर आए थे। दोनों दिग्गज टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications