India Under-19 vs Australia Under-19: भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम इंडिया ने तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से धूल चटाई। अब दोनों टीम के बीच चेन्नई में दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मैच चेन्नई में सोमवार (30 सितंबर) से शुरू हुआ। मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में ऑलआउट होकर 293 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 14 ओवर में 103/0 का स्कोर बनाया। इस दौरान 13 वर्षीय भारतीय ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने बेहद तूफानी बल्लेबाजी की और मंगलवार को उनके पास शतक जड़ने का मौका होगा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 300 का स्कोर बनाने से चूकी
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। स्टीव होगन 29 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे ओपनर रिली किंग्सेल ने अच्छी बल्लेबाजी की और 77 गेंद पर 53 रन की पारी खेली। ओलीवर पीक के बल्ले से 29 रन आए, वहीं जैक कर्टेन ने 12 रन का योगदान दिया। कप्तान साइमन बज खास कमाल नहीं कर पाए और 38 गेंद पर तीन चौके की मदद से 20 रन बनाकर 150 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।
लग रहा था कि टीम शायद 200 के स्कोर तक भी मुश्किल से पहुंच पाए लेकिन क्रिस्टियन होव और ऐडन ओ'कॉनर जबरदस्त साझेदारी करते हुए स्कोर को 250 तक ले गए। क्रिस्टियन ने 89 गेंद पर छह चौके की मदद से 48 रन बनाए, वहीं ओ'कॉनर ने अर्धशतक जड़ा और 70 गेंद पर 61 रन की पारी खेली। थॉमस ब्राउन ने 21 और हेडन शिलर ने भी 18 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से समर्थ नागराज और मोहम्मद एनान ने तीन-तीन विकेट लिए।
वैभव सूर्यवंशी ने दिलाई टीम इंडिया को दमदार शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया की पारी के जवाब में भारत को वैभव सूर्यवंशी ने विहान मल्होत्रा के साथ मिलकर शानदार और तूफानी शुरुआत दिलाई। विहान एक छोर से साथ देते नजर आए, जबकि दूसरे छोर से वैभव ने तेजी से रन बटोरे। इन दोनों के बीच खेल समाप्त होने तक शतकीय साझेदारी हो चुकी थी। वैभव 47 गेंद पर 13 चौके और दो छक्के की मदद से 81 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि विहान 37 गेंद पर 21 रन बनाकर डटे हुए हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से अभी 190 रन पीछे है।