श्रीलंका दौरे पर जाने वाली अंडर 19 भारतीय टीम का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। टीम 10 जुलाई को कोलम्बो पहुंचेगी और 12 जुलाई से 13 जुलाई तक दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलने के बाद 16 जुलाई से पहला चार दिवसीय मुकाबला काटुनायके में खेला जाएगा। इसके लिए गुरुवार को टीम इंडिया की घोषणा की गई है। चार दिवसीय दो मुकाबले होने के बाद 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। अनाधिकृत टेस्ट के लिए टीम में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी शामिल किया गया है। हालांकि वन-डे टीम में उनका नाम शामिल नहीं है। श्रीलंका की अंडर 19 टीम क कोच पूर्व क्रिकेटर हसन तिलकरत्ने को बनाया गया है। वे टीम के साथ जुड़ चुके हैं। उन्हें 2 साल के अनुबंध पर रखा गया है। अंडर 19 भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम 12 जुलाई से 13 जुलाई, दो दिवसीय अभ्यास मैच (एनसीसी) 16 जुलाई से 19 जुलाई, पहला चार दिवसीय मुकाबला (काटुनायके) 23 जुलाई से 26 जुलाई, दूसरा चार दूसरा चार दिवसीय मुकाबला (हम्बनटोटा) 29 जुलाई, पहला एकदिवसीय मुकाबला (पी सारा ओवल) 1 अगस्त, दूसरा एकदिवसीय मुकाबला (एसएससी) 4 अगस्त, तीसरा एकदिवसीय मुकाबला (एसेससी) 6 अगस्त, चौथा एकदिवसीय मुकाबला, (मोर्टुवा) 9 अगस्त, पांचवां एकदिवसीय मुकाबला (मोर्टुवा) टीम इस प्रकार है