बांग्लादेश के चटगांव में आज एशियन क्रिकेट परिषद् इमर्जिंग कप के मैच में भारत अंडर 23 ने श्रीलंका अंडर 23 को 35 रनों से शिकस्त दे दी। भारत की अंडर 23 टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 288 रन बनाए, जवाब में श्रीलंका की अंडर 23 टीम 253 रनों पर ढेर हो गई। टॉस जीतकर श्रीलंका अंडर 23 के कप्तान ने भारत की टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ। भारत अंडर 23 के इस्वरन को 1 रन पर समरविक्रमा ने फर्नान्डो की गेंद पर लपका। इसके बाद शुभमन गिल और शिवम् चौधरी ने टीम का स्कोर 66 रन तक पहुंचाया, तभी गिल को 27 के निजी योग पर अपोंसो ने लपक लिया। इसके बाद गिल भी अर्धशतक पूरा कर रनआउट हो गए। बाबा अपराजित ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। उन्होंने हनुमान विहारी (56) के साथ मिलकर चौथे विकेट की साझेदारी में 119 रन जोड़ स्कोर 200 पार पहुंचा दिया। विहारी को डिसिल्वा ने बोल्ड कर साझेदारी को तोड़ा। बाबा अपराजित टीम को 250 से आगे लेकर गए लेकिन 100 के निजी स्कोर पर वे भी चामिका करुनारत्ने की गेंद पर विथांगे के हाथों लपके गए। इसके बाद टीम पूरे ओवर खेलकर 9 विकेट पर 288 तक पहुंची। 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका अंडर 23 की टीम का पहला विकेट 1 रन पर चन्द्रगुप्त के रूप में गिरा, जिन्हें अस्विन क्रिस्ट ने बैन के हाथों शून्य के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद दूसरे ओपनर समरविक्रमा को कनिष्क सेठ ने 13 के निजी योग पर बैंस के हाथों कैच करा दिया। दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद श्रीलंका अंडर 23 के लिए शेहन जयसूर्या और चैरिथ असालंका ने मोर्चा सँभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। जयसूर्या 64 रन बनाकर चाहर की गेंद पर पगबाधा हुए। इसके बाद परेरा और विथांगे भी जल्दी ही आउट हो गए। एक छोर पर खड़े असालंका भी बदाव बढ़ने के बाद धैर्य खो बैठे और 68 के निजी योग पर सेठ की गेंद पर बैंस द्वारा लपके गए। इसके बाद निचले क्रम में वनिदु डिसिल्वा ने संघर्ष करते हुए 38 रन जरुर बनाए लेकिन यह नाकाफी था। अंतिम विकेट जल्दी सिमटने पर श्रीलंका अंडर 23 की टीम 48 ओवर और 2 गेंद खेलकर 253 रनों पर ढेर हो गई। भारत अंडर 23 के लिए अस्विन क्रिस्ट और कनिक ने 3-3 विकेट झटके। भारत अंडर 23 की यह पहली जीत है इसलिए उनके 2 अंक हो गए हैं। इमर्जिंग कप के दो अन्य मुकाबलों में बांग्लादेश अंडर 23 ने हांगकांग से मिले 126 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।पाकिस्तान अंडर 23 ने नेपाल से मिले 181 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। संक्षिप्त स्कोर भारत अंडर 23: 288 रन (बाबा अपराजित 100, अपोंसो 42/2) श्रीलंका अंडर 23: 253 रन (असालंका 68, कनिष्क सेठ 53/3)