India Unlikely To Tour Bangladesh: भारत में इस समय काफी तनाव का माहौल है, क्योंकि हाल ही पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। इसके कारण बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई। सीमा पर हो रही हलचल से अब क्रिकेट भी प्रभावित हो सकता है। टीम इंडिया को अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरे पर भारत को 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं लेकिन अब शायद यह टूर ना हो। इसकी बड़ी वजह से सीमा पर बढ़ रही टेंशन है, जिसमें पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश ने भी चिंता बढ़ा दी है।
दरअसल, हाल ही में एक रिटायर्ड बांग्लादेशी आर्मी ऑफिसर ने बड़ा बयान दिया। यह अफसर वहां की सरकार के काफी करीब भी है। इस पूर्व अफसर ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जे का सुझाव देकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। सोशल मीडिया पर एक बयान में मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एएलएम फजलुर रहमान ने चीन के साथ संयुक्त सैन्य व्यवस्था की बात भी कही। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो बांग्लादेश को उत्तर-पूर्व भारत के सात राज्यों पर कब्जा करना चाहिए। इस संबंध में, मुझे लगता है कि चीन के साथ एक संयुक्त-सेना प्रणाली पर चर्चा शुरू करना आवश्यक है।
इसी वजह से भारत के द्वारा बांग्लादेश के टूर का बायकाट किया जा सकता है। इस घटनाक्रम की जानकारी रख रहे एक सूत्र ने कहा,
"टूर कैलेंडर का एक हिस्सा है लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं है। वर्तमान स्थिति के कारण भारत का बांग्लादेश में वनडे और टी20 के लिए दौरा न करने की एक उज्ज्वल संभावना है।"
एशिया कप के होने पर भी संशय की स्थिति
एशियाई टीमों के बीच होने वाले सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप का आयोजन इस बार सितम्बर में होना है लेकिन अब इसके आयोजन पर भी खतरा मंडरा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद को लेकर काफी तनाव चल रहा है। ऐसे में टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना मुश्किल ही है। वहीं एशिया कप का फॉर्मेट ऐसा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टक्कर निश्चित होती है। इसी वजह से अब इस टूर्नामेंट को पोस्टपोन किया जा सकता है।
एशिया कप एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाना है। लेकिन अभी तक कोई वेन्यू तय नहीं किया गया है लेकिन जो लोग घटनाक्रम से अवगत हैं, उन्हें लगता है कि इसे स्थगित किया जा सकता है क्योंकि इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होना उचित नहीं है।