Team India tour of Bangladesh: इंडियन प्रीमियर लीग का क्रेज इस वक्त फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल के 18वें सीजन के रोमांचक सफर के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के एक दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को टीम इंडिया के कुछ महीनों के बाद होने वाले बांग्लादेश के दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है।
अगस्त में टीम इंडिया करेगी बांग्लादेश का दौरा
जी हां... मेन इन ब्ल्यू आईपीएल के खत्म होने के बाद इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है। इंग्लैंड का लंबा दौरा खत्म करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट की सीरीज खेलने जा रही है जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जहां भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के अलावा 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है।
17 से 31 अगस्त तक भारतीय टीम करेगी बांग्लादेश का दौरा
ये दौरा सिर्फ 15 दिन का होने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम 17 अगस्त से पहले तो 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त को होगा। पहले दोनों ही वनडे मैच मीरपुर में खेले जाएंगे। जिसके बाद तीसरा वनडे मैच चटगांव में 23 अगस्त को खेला जाएगा।
इस 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। इस टी20 सीरीज का पहला मैच 26 अगस्त को चंटगांव में ही खेला जाएगा। जिसके बाद 29 अगस्त और 31 अगस्त को होने वाले दूसरा और तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच मीरपुर में खेला जाएगा। इस तरह से ये एक छोटा दौरा अगस्त के आखिरी दिन खत्म हो जाएगा।
इस दौरे पर भारतीय वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा की जगह किसी और खिलाड़ी को मिल सकता है। क्योंकि इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
वनडे सीरीज का फुल शेड्यूल
17 अगस्त: पहला वनडे मैच, मीरपुर
20 अगस्त: दूसरा वनडे मैच, मीरपुर
23 अगस्त: तीसरा वनडे मैच, चंटगांव
टी20 इंटरनेशनल सीरीज का फुल शेड्यूल
26 अगस्त: पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, चंटगांव
29 अगस्त: दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, मीरपुर
31 अगस्त: तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, मीरपुर