IND vs AFG मैच में भारत के गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में होगा बड़ा बदलाव? धाकड़ खिलाड़ी को मिलेगी एंट्री! 

टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है
टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है

India vs Afghanistan Bowling Combination : टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम चाहेगी कि जीत के साथ इस राउंड का आगाज किया जाए। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरुरी होगा। इसी वजह से भारतीय टीम के गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। मोहम्मद सिराज को बाहर करके कुलदीप यादव को खिलाया जा सकता है।

कुलदीप यादव को टीम में मिल सकती है जगह

कुलदीप यादव को अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्हें न्यूयॉर्क में नहीं खिलाया गया था। हालांकि अब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में मुकाबले खेलने हैं। बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ उनका पहला मैच होगा। कैरेबियाई धरती पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है और इसी वजह से भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फिर कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है, जो अभी तक बेंच पर ही बैठे रहे हैं। कुलदीप के पास गेंद को घुमाने की कला है और वो प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं।

मोहम्मद सिराज को किया जा सकता है बाहर

अगर कुलदीप यादव को खिलाया गया तो फिर मोहम्मद सिराज को बाहर किया जा सकता है। सिराज का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। 3 मैचों में वो मात्र एक ही विकेट ले पाए हैं और इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करके कुलदीप यादव को खिलाया जा सकता है। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह काफी जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं, इसीलिए उनको शायद ना बाहर किया जाए और सिराज को ड्रॉप कर दिया जाए।

आपको बता दें कि सुपर-8 में टीम इंडिया का मुकाबला अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश से होगा। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जाने के लिए कम से कम दो मैच जरुर जीतने होंगे और अपना नेट रन रेट भी बेहतर रखना होगा। ग्रुप की टॉप-2 टीम ही सेमीफाइनल में जाएगी। टीम इंडिया को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से कड़ी टक्कर मिल सकती है। इसके अलावा बांग्लादेश ने भी अभी तक जिस तरह का खेल दिखाया है, उन्हें भी हल्के में लेना काफी बड़ी भूल हो सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now