भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल, दिग्गजों का होगा घमासान; पढ़ें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी 

युवराज सिंह और शेन वॉटसन (Photo Credit: imlt20official)
युवराज सिंह और शेन वॉटसन (Photo Credit: imlt20official)

IND vs AUS 1st Semi Final International Masters League T20: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का सीजन अब खत्म होने से सिर्फ तीन मैच दूर है। इस सीजन में सारे लीग मैच हो गए अब अब सेमीफाइनल-फाइनल मैच बाकी हैं। सेमीफाइनल मुकाबलों की शुरुआत 13 मार्च से हो रही है और पहले मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। लीग स्टेज में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उसने पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया। भारत ने 5 मैच में से 4 में जीत हासिल की और 8 अंक के साथ सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खास नहीं रही थी लेकिन इसके बाद टीम ने लय पकड़ी और 5 में से 3 मैच जीतकर 6 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Ad

भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर लीग स्टेज में भी हुई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के दम पर कंगारू टीम ने जीत हासिल की थी। उस मैच में कप्तान शेन वॉटसन और बेन डंक ने शतक बनाए थे। ऐसे में भारत की नजर उस हार का बदला लेने के साथ-साथ फाइनल में भी जगह पक्की करने पर होगी।

Ad

इस आर्टिकल में हम आपको इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच से जुड़ी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया इंटरनेशनल मास्टर्स टी20 लीग का पहला सेमीफाइनल कहां होगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया इंटरनेशनल मास्टर्स टी20 लीग का पहला सेमीफाइनल कितने बजे शुरू होगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और टॉस आधा घंटे पहले यानी 7 बजे होगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया इंटरनेशनल मास्टर्स टी20 लीग के पहले सेमीफाइनल का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया इंटरनेशनल मास्टर्स टी20 लीग का पहला सेमीफाइनल फैंस टीवी पर कलर्स सिनेप्लेक्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स में भी मुकाबला लाइव आएगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया इंटरनेशनल मास्टर्स टी20 लीग के पहले सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग किस प्लेटफॉर्म पर होगी?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया इंटरनेशनल मास्टर्स टी20 लीग के पहले सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications