International Masters League 2025 Live Telecast and Streaming: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 की शुरुआत आज यानी 22 फरवरी से हो रही है, जिसमें 6 देशों की टीमें भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें नजर आएंगी, जिसमें एक से बढ़कर एक दिग्गज शामिल हैं। सीजन का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा, जो नवी मुंबई में होना है। भारतीय टीम की कप्तानी सचिन तेंदुलकर करते नजर आएंगे, जबकि श्रीलंका की कप्तानी कुमार संगकारा करेंगे।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के मैचों का आयोजन तीन शहरों में होना है, जिसमें नवी मुंबई, वडोदरा और रायपुर शामिल है। टूर्नामेंट का फाइनल 16 मार्च को रायपुर में ही खेला जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको आईएमएल के लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग संबंधी जानकारी देने जा रहे हैं।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के मैचों का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग कहां होगा?
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के मैचों का लुत्फ़ टीवी पर कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट में ले सकते हैं। वहीं स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी। सभी मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में शामिल सभी 6 टीमों का स्क्वाड
भारतीय टीम का स्क्वाड: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, सुरेश रैना, अम्बाती रायुडू, युसूफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, नमन ओझा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, अभिमन्यु मिथुन
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: शेन वॉटसन (कप्तान), शॉन मार्श, पीटर नेविल, बेन डंक, डेनियल क्रिस्टियन, बेन कटिंग, नाथन रीडन, जेसन क्रेजा, जेवियर डोहार्टी, जेम्स पैटिंसन, नाथन कूल्टर नाइल, कैलम फर्ग्युसन, ब्रायस मैक्गेन, बेन हिलेफ्नहास और बेन लाफलिन
श्रीलंका का स्क्वाड: कुमार संगकारा (कप्तान), रोमेश कालूविथराना, आशान प्रियंजन, उपुल थरंगा, नुवान प्रदीप, लाहिरू थिरिमाने, चिंताका जयसिंघे, सीकुगे प्रसन्ना, जीवन मेंडिस, इसुरु उदाना, धम्मिका प्रसाद, सुरंगा लकमल, दिलरुवान परेरा, एसेला गुनारत्ने और चतुरंगा डी सिल्वा
दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड: जैक कैलिस (कप्तान), अलवीरो पीटरसन, हाशिम अमला, जैक रूडोल्फ, जोंटी रोड्स, मोर्ने वैन विक, फरहान बहरादीन, हेनरी डेविड्स, थंडी शबालाला, वर्नेन फिलैंडर, एडी ली, डेन विलास, गारनेट क्रगर और मखाया नतिनी।
वेस्टइंडीज का स्क्वाड: ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, ड्वेन स्मिथ, लेंडल सिमंस, दिनेश रामदीन, चाडविक वाल्टन, एश्ले नर्स, नरसिंघ देवनारिन, सुलेमान बेन, फिडेल एडवर्ड्स, रवि रामपॉल, टिनो बेस्ट, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, विलियम पर्किन्स
इंग्लैंड का स्क्वाड: इयोन मोर्गन (कप्तान), इयान बेल, फिलिप मस्टर्ड, टिम ब्रेसनन, दिमित्री मास्करेन्हास, क्रिस स्कोफ़ील्ड, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, स्टीवन फिन, डी मैडी, स्टुअर्ट मीकर, क्रिस ट्रेमलेट, टिम एम्ब्रोस, बॉयड रैंकिन और जो डेनली