International Masters League 2025 Full Schedule: फैंस को IPL 2025 से पहले एक जबरदस्त टी20 लीग का रोमांच देखने को मिलने वाला है। इसका नाम इंटरनेशनल मास्टर्स लीग है, जिसका आगाज 22 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी शिकार करते नजर आएंगे। भाग ले रहीं टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और इंग्लैंड शामिल है। अब तक कई टीमों के स्क्वाड सामने आ चुके हैं, जिसमें भारतीय स्क्वाड में कई जबरदस्त खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। भारतीय टीम की कमान सचिन तेंदुलकर के हाथों में होगी और उनके साथ टीम इंडिया के लिए कई सालों तक मैच विनर रह चुके युवराज सिंह-सुरेश रैना भी नजर आने वाले हैं। तीन शहरों में होगा इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का आयोजनगौरतलब है कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का आयोजन तीन शहरों में होने वाला है, जिसमें नवी मुंबई, वडोदरा और रायपुर शामिल है। नवी मुंबई में 22 से 27 फरवरी के बीच मैच खेले जाएंगे। वहीं इसके बाद टूर्नामेंट का कारवां वडोदरा पहुंच जाएगा। यहां पर 28 फरवरी से 7 मार्च के बीच मुकाबलों का आयोजन होगा। टूर्नामेंट का आखिरी चरण 8 से 16 मार्च के बीच रायपुर में होगा, जिसमें फाइनल भी शामिल है। इन मैचों में कई दिग्गजों के नजर आने के कारण फैंस का मजा बढ़ने वाला है।इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का पूरा शेड्यूलIML 2025 के लिए अभी तक घोषित हो चुके 3 टीमों के स्क्वाड पर एक नजरभारतीय टीम का स्क्वाड: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, सुरेश रैना, अम्बाती रायुडू, युसूफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, नमन ओझा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, अभिमन्यु मिथुनऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: शेन वॉटसन (कप्तान), शॉन मार्श, पीटर नेविल, बेन डंक, डेनियल क्रिस्टियन, बेन कटिंग, नाथन रीडन, जेसन क्रेजा, जेवियर डोहार्टी, जेम्स पैटिंसन, नाथन कूल्टर नाइल, कैलम फर्ग्युसन, ब्रायस मैक्गेन, बेन हिलेफ्नहास और बेन लाफलिनश्रीलंका का स्क्वाड: कुमार संगकारा (कप्तान), रोमेश कालूविथराना, आशान प्रियंजन, उपुल थरंगा, नुवान प्रदीप, लाहिरू थिरिमाने, चिंताका जयसिंघे, सीकुगे प्रसन्ना, जीवन मेंडिस, इसुरु उदाना, धम्मिका प्रसाद, सुरंगा लकमल, दिलरुवान परेरा, एसेला गुनारत्ने और चतुरंगा डी सिल्वा