International Masters T20 League : इंटरनेशनल मास्टर्स टी20 लीग के लिए ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। शेन वॉटसन को ऑस्ट्रेलिया और कुमार संगकारा को श्रीलंका टीम का कप्तान बनाया गया है। इस दौरान कई सारे जबरदस्त प्लेयर्स को टीम में जगह दी गई है। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की अगर बात करें तो इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच 22 फरवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका समेत कई सारी टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में शेन वॉटसन के अलावा शॉन मार्श और पीटर नेविल को भी चुना गया है। शॉन मार्श को भारत में खेलने का काफी ज्यादा अनुभव है। वो कई सालों तक आईपीएल का हिस्सा रहे थे। इसके अलावा बेन डंक और डेनियल क्रिस्टियन जैसे खिलाड़ी भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। डेनियल क्रिस्टियन आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। जबकि जेसन क्रेजा और जेवियर डोहार्टी को भी ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लिए ऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वाड
शेन वॉटसन (कप्तान), शॉन मार्श, पीटर नेविल, बेन डंक, डेनियल क्रिस्टियन, बेन कटिंग, नाथन रीडन, जेसन क्रेजा, जेवियर डोहार्टी, जेम्स पैटिंसन, नाथन कूल्टर नाइल, कैलम फर्ग्युसन, ब्रायस मैक्गेन, बेन हिलेफ्नहास और बेन लॉकलिन।
आपको बता दें कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लिए इससे पहले भारतीय स्क्वाड का भी ऐलान हुआ था। इस स्क्वाड का कप्तान सचिन तेंदुलकर को बनाया गया है। जबकि युवराज सिंह समेत कई सारे धाकड़ खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। पिछले कुछ सालों में लगातार यह देखने को मिला है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद खिलाड़ी अब तमाम तरह की लीग्स में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इंटरनेशनल मास्टर्स 2025 के लिए भारत का स्क्वाड इस प्रकार है
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, सुरेश रैना, अम्बाती रायुडू, युसूफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, नमन ओझा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, अभिमन्यु मिथुन।
इंटरनेशनल मास्टर्स 2025 के लिए श्रीलंका का स्क्वाड इस प्रकार है
कुमार संगकारा (कप्तान), रोमेश कालूविथराना, आशान प्रियंजन, उपुल थरंगा, नुवान प्रदीप, लाहिरू थिरिमाने, चिंताका जयसिंघे, सीकुगे प्रसन्ना, जीवन मेंडिस, इसुरु उदाना, धम्मिका प्रसाद, सुरंगा लकमल, दिलरुवान परेरा, एसेला गुनारत्ने और चतुरंगा डी सिल्वा।