भारतीय ओपनर मुरली विजय ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को कप्तान विराट कोहली के कंधे की चोट का मजाक बनाते हुए देखा। उन्होंने कहा कि यह उनके आउट होने से कुछ पहले हुआ, उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी रांची टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद ऐसा कर सकते हैं। मैक्सवेल द्वारा कोहली के कंधे की चोट का मजाक बनाए जाने पर बोलते हुए विजय ने कहा "ईमानदारी से कहूं तो हम अपने खेल पर ध्यान लगाए हुए हैं, मैच अभी हमारे हाथ में है इसलिए हम जितना हो सके, उनके स्कोर के नजदीक जाएंगे, और यही चीजें ड्रेसिंग रूम में हमारे दिमाग में चल रही हैं। हमारे सभी खिलाड़ी इस बात को लेकर जागरूक हैं, और हम इसे खेल की चीज समझ रहे हैं, उनके पास अभी दूसरी पारी है, आशा करते हैं, वे भी उसमें चीजों को ऐसे लेंगे।" गौरतलब है कि रांची टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली को कंधे में चोट लगने के बाद कई ऐसी ख़बरें आई थी कि वे मैदान पर नहीं लौटेंगे, तब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ने एक बयान जारी कर कहा था कि कोहली की चोट गंभीर नहीं है। हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान फील्डिंग नहीं की, लेकिन बल्लेबाजी के लिए वे चौथे नंबर पर आए। वे लगभग 2 दिन तक ड्रेसिंग रूम में रहे तब तक अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम की कप्तानी की। भारतीय प्रशंसकों को इस बात की चिंताएं सताने लगी थी कि कोहली मैदान पर आएंगे या नहीं, लेकिन मुरली विजय के विकेट गिरने के बाद 81वें ओवर में कोहली को बल्लेबाजी के लिए आता देख उनके फैन्स की बाछें खिल गई। कोहली अपने नियमित स्थान नम्बर 4 पर ही बल्लेबाजी के लिए आए। चेतेश्वर पुजारा के शॉट पर डीप मिडविकेट बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए मैक्सवेल गेंद को रोककर सीमा रेखा में गिर गए और कंधे को पकड़कर चलने लगे। उन्होंने ऐसा कोहली को असहज करने के लिए किया था और उनका यह प्रयास काम कर गया, कोहली पैट कमिन्स की अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ द्वारा पर लपक लिए गए।