ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि वे बीसीसीआई द्वारा वेड और जडेजा की बातचीत का वीडियो जारी करने पर निराश हुए हैं। उनके अनुसार वेड और जडेजा की बातचीत महज मैदान तक ही सीमित होनी चाहिए थी, बीसीसीआई को इसे बाहर तक लाने का कोई हक़ नहीं है। बकौल स्मिथ "मैं थोड़ा निराश हुआ क्योंकि बीसीसीआई ने अपने आर्काइव से वेड और जडेजा के बीच हुए वार्तालाप को बाहर पहुंचा दिया। मेरे हिसाब से इस सीरीज में यह दोनों टीमों की ओर से हुआ है, इसलिए ऐसा करना थोड़ा निराशाजनक है। जो मैदान में घटित होता है, उसको वहीँ रखना होता है।" स्मिथ ने मैच के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को उनके साथ ड्रेसिंग रूम में बीयर पीने के लिए आमंत्रित करने की बात भी स्वीकारी। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के निकोल्सन के अनुसार "स्मिथ ने मुझे कहा कि मैंने अजिंक्य रहाणे को उनकी टीम के साथ बीयर पीने के लिए कहा था।" बेंगलुरु टेस्ट के बाद स्मिथ के ड्रेसिंग रूम की ओर देखकर रिव्यू लेने वाली घटना पर कोहली ने प्रेस वार्ता में ऑस्ट्रेलियाई टीम को ठोस जवाब दिया। अंतिम टेस्ट में भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और मैथ्यू वेड के बीच शब्द-युद्ध काफी चर्चा का विषय बना रहा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संपन्न हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में स्लेजिंग प्रदर्शन से भी अधिक बार देखने को मिली। दोनों टीमों की ओर से पूरी सीरीज के दौरान गाली-गलौच होती रही है। बेंगलुरु टेस्ट के बाद स्मिथ के ड्रेसिंग रूम की ओर देखकर रिव्यू लेने वाली घटना पर कोहली ने प्रेस वार्ता में ऑस्ट्रेलियाई टीम को ठोस जवाब दिया। अंतिम टेस्ट में भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और मैथ्यू वेड के बीच शब्द-युद्ध काफी चर्चा का विषय बना रहा। गौरतलब है कि धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें जडेजा और वेड के बीच हुए शब्दों के आदान-प्रदान को साफ सुना गया और यह विश्वभर में वायरल हो गया।