#1. रोहित शर्मा
इस सूची में शामिल बाकी के दोनों खिलाड़ियों की अपेक्षा रोहित शर्मा किसी और वजह से इस सूची में शामिल किये गए हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान बिना ब्रेक के लगातार खेल रहे हैं और उनका इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना भी लगभग निश्चित है। चिंता की बात यह है कि हिटमैन रोहित को विश्व कप से पहले अपने आप को पूरी तरह से फिट रखना होगा और अगर चोटिल होने की वजह से उन्हें विश्व कप में टीम से बाहर बैठना पड़ता है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात होगी।
वैसे हर खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए लगातार खेलना चाहता है लेकिन जिस तरह से विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम दिया गया, उसी तरह से टीम का एक प्रमुख खिलाड़ी होने की वजह से उन्हें भी आगामी सीरीज़ में आराम दिया जाना चाहिए था। फिर भी अगर पहले दो मैचों में खेलने के बाद बाकी मैचों में टीम प्रबंधन उन्हें आराम देने का फैसला करता है तो, यह एक अच्छा फैसला होगा। उनकी जगह किसी युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ को मौका दिया जा सकता है।
लेखक: श्रीपद अनुवादक: आशीष कुमार
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं