Brisbane Weather Cast and Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज का आगाज पर्थ में खेले गए टेस्ट मुकाबले से हुआ था, जिसे टीम इंडिया 295 रन से जीतने में कामयाब रही थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए मेन इन ब्लू को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस तरह दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। अब सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। फैंस यह भी जानने को उत्सुक हैं कि पिच पर बल्लेबाज हल्ला बोलेंगे या गेंदबाजों की चांदी रहने वाली है। चलिए आपको पूरी जानकारी देते हैं।सीरीज में 1-1 मैच जीतने के बाद दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि वो तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में लीड हासिल करें। दोनो टीमें पिच को परखने के बाद अपनी-अपनी प्लेइंग 11 चुनने की रणनीति बनाएंगी। Accuweather के अनुसार मैच के पांचों दिन अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। हालांकि, इस दौरान अच्छी बात ये है कि तेज बारिश की संभावना ना के बराबर है। लेकिन पहले चार दिन हल्की-फुल्की बारिश के चलते मैच में खलल जरूर पड़ सकता है। View this post on Instagram Instagram Postपिच से तेज गेंदबाजों को मिलेगी मददपहले दोनों टेस्ट मैचों की तरह ब्रिस्बेन में होने वाले मुकाबले में तेज गेंदबाज हावी रहेंगे और उन्हें पिच से मदद मिलने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में गर्मियां शुरू होने वाली हैं। पिछली बार जब भारत ने 2020-2021 में ब्रिस्बेन में टेस्ट मुकाबला खेला था, तब जनवरी का महीना था। उस दौरान ऑस्ट्रेलिया में घरेलू मैचों के खेले जाने की वजह से पिच थोड़ी खराब भी हो गई थी।वहीं, क्रिकेट.कॉम.एयू ने क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी के हवाले से कहा कि साल के अलग-अलग समय निश्चित रूप से इसे विभिन्न बनाते हैं, यह थोड़ी अलग पिच हो सकती है। सत्र की शुरुआत में जब पिचें नई होती हैं, तो गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलता है। लेकिन सत्र के आखिर में पिचों में टूट-फूट हो सकती है। हम अब भी पिच को उसी तरह तैयार करते हैं, जिसके लिए गाबा जाना जाता है।