IND vs AUS Brisbane Test 4th Day Report: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है और अब तक तीन दिनों का खेल हो चुका है। इस मुकाबले में अब तक बारिश ने एक बड़े विलेन के रूप में काम किया है। बारिश की वजह से पहले दिन 13.2 ओवरों का खेल हो पाया था। हालांकि, दूसरे दिन मौसम साफ रहा था। तीसरे दिन फिर से बारिश ने दस्तक दी। अब फैंस के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि चौथे दिन ब्रिस्बेन में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
बता दें कि पहले दिन की तरह तीसरे दिन भी पूरे ओवर नहीं खेले जा सके। इस दौरान लगभग 8 बार बारिश ने खलल डाला। खेल कुछ देर शुरू होता और फिर बारिश आने की वजह से रोकना पड़ता था। इसी वजह से खिलाड़ियों का फोकस भी भंग हो रहा था। तीसरे दिन कुल 7 विकेट गिरे।
ब्रिस्बेन टेस्ट में चौथे दिन कैसा रहेगा मौसम?
इस मुकाबले के चौथे दिन भी बारिश का कहर देखने को मिलने की पूरी उम्मीद है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह का पहले सेशन का खेल बारिश के कारण धुल सकता है, क्योंकि बारिश की संभावना 99 प्रतिशत है। इस वजह से चौथे दिन का खेल देरी से शुरू हो सकता है। लेकिन राहत वाली बात ये है कि दोपहर और शाम को बारिश की संभावना ना के बराबर है। लेकिन आकाश में घने बादलों के घिरे रहने की संभावना 80 से 90 प्रतिशत है। वहीं, ठंडी हवाएं चलने का भी पूर्वनुमान है।
भारतीय टीम है टेस्ट मैच हारने की कगार पर
तीसरे दिन टीम इंडिया ने 17 ओवर बल्लेबाजी की और 4 विकेट खोकर 51 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे सभी प्रमुख खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी के खिलाफ इनका बल्ला नहीं चला। केएल राहुल नाबाद 54 रन बनाकर क्रीज पर हैं, जबकि रोहित शर्मा का अभी तक खाता नहीं खुला। मेन इन ब्लू ऑस्ट्रेलिया से 394 रन पीछे है। टीम इंडिया अब इस मुकाबले को बचाने के लिए खेल रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर पूरी तरह से शिकंजा कसा हुआ है।