भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशापट्टनम में खेला गया पहला टी20 मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसे मेहमान टीम ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर जीता और सीरीज में बढ़त भी बनाई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126-7 का स्कोर तो बनाया, जोकि इस विकेट पर काफी नहीं था। हालांकि गेंदबाजों ने बेहतरीन कार्य करते हुए अंतिम गेंद तक भारत को मैच में बनाए रखा।
ऑस्ट्रेलिया के लिए उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, तो ग्लेन मैक्सवेल ने भी उपयोगी अर्धशतकीय पारी खेल टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जसप्रीत बुमराह और फील्डर्स के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत इस मैच को जीतने में कामयाब नहीं हुआ।
आइए नजर डालते हैं भारत को पहले मैच में मिली हार के मुख्य कारणों पर:
#5) बीच के ओवर में ज्यादा विकेट गंवाना
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (5) का विकेट जल्दी गंवा दिया था। इसके बाद केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली ने मिलकर पारी को संभाला और 55 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की ओर लेकर गए।
हालांकि 69 के स्कोर पर कोहली (24) के आउट होने के साथ ही भारतीय मध्यक्रम लड़खड़ा गया और 15 ओवर खत्म होते-होते टीम ने 100 के स्कोर तक 6 विकेट गंवा दिए थे। इस बीच केएल राहुल (50), ऋषभ पंत (3), दिनेश कार्तिक (1) और क्रुणाल पांड्या (1) आउट हो चुके थे। इससे ना सिर्फ रनरेट नीचे आया, बल्कि अंतिम ओवर्स में धोनी के रूप में एकमात्र सक्षम बल्लेबाज ही रह गया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं