#4) अंतिम 5 ओवर में बड़े शॉट नहीं खेल पाना
15 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 100-6 था और उस समय धोनी और उमेश यादव विकेट पर मौजूद थे। 17 ओवर खत्म होने तक भारत ने उमेश (2) का विकेट भी गंवा दिया और टीम का स्कोर सिर्फ 109 रन था। इसमें तारीफ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की भी होनी चाहिए, जिन्होंने बीच के ओवर्स में दमदार काम करते हुए भारत के ऊपर दबाव बनाया।
धोनी ने इसके बाद स्ट्राइक को अपने पास रखना बेहतर समझा औऱ अपने साथ खेल रहे युजवेद्र चहल के ऊपर विश्वास नहीं दिखाया। धोनी ने प्रयास तो काफी किया, लेकिन इस बीच वो सिर्फ एक छक्का लगा पाए और वो भी आखिरी ओवर में ही आया। धोनी अगर एक-दो बड़े शॉट खेलने में कामयाब हो पाते, तो टीम का स्कोर 140 के पार पहुंच सकता था।
Edited by मयंक मेहता