#1) उमेश यादव की गेंदबाजी
उमेश यादव के पास वापसी करने के बाद खुद को साबित करने का एक बेहतर मौका था, लेकिन इसका वो पूरी तरह से फायदा नहीं उठा पाए, जोकि भारत की हार की अहम वजह भी बनी। उमेश यादव का पहला ओवर काफी महंगा रहा था, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल ने उनके खिलाफ बड़े शॉट खेले थे।
हालांकि इसके बाद दूसरा और तीसरा ओवर उनका अच्छा रहा, जिसके बाद कप्तान ने उन्हें आखिरी ओवर डालनी की जिम्मेदारी दी, जहां उनके पास 14 रन बचाने के लिए थे और सबसे खास बात उस समय दोनों ही नए बल्लेबाज विकेट पर मौजूद थे।
उमेश ना सिर्फ 14 रनों का बचाव कर पाए, बल्कि उन्होंने दो खराब गेंद भी डाली, जिसका फायदा पैट कमिंस और रिचर्डसन ने पूरी तरह से उठाया। उमेश अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए थोड़ा बेहतर गेंद करते, तो शायद भारत यह मुकाबला नहीं हारता।
Edited by मयंक मेहता