Sydney pitch and weather information: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होने जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए पिच और मौसम की जानकारी फिलहाल हर कोई जानना चाह रहा होगा। सिडनी के पिच क्यूरेटर ने बुधवार को पिच से कवर हटाया और पहली बार पिच सबके सामने आई है। सीरीज में 2-1 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 सालों के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है। भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का रास्ता भी ये अंतिम टेस्ट तय कर सकता है। आइए जानते हैं सिडनी में कैसा होगा मौसम और क्या है पिच का हाल।
सिडनी में मिलेगी सूखी विकेट?
मैच से दो दिन पहले तो पिच काफी हरी-भरी दिख रही है। हालांकि, मैच के दिन तक ऐसा रहना मुश्किल है। फिलहाल तो सिडनी में सात मिलीमीटर तक की घास छोड़ी गई है और पानी भी छिड़का गया है। रोलर चलाकर पिच को अच्छे से रोल भी किया गया है, लेकिन सिडनी की कड़ी धूप में ये जल्दी सूखने वाली है। पिच क्यूरेटर के मुताबिक मैच के दिन तक सूखी सतह मिलने वाली है।
सिडनी में दो स्पिनर्स को उतारना सही फैसला साबित हो सकता है जो पिछले मैच में ही भारत ने किया था। सिडनी में भारत ने पिछले दौरे पर मैच ड्रॉ कराया था और इस बार भी कुछ ऐसी ही संभावना बन सकती है।
क्या बारिश फिर बिगाड़ेगी काम?
सिडनी में गुरुवार और शुक्रवार दोनों ही दिन बारिश की संभावना है। शुक्रवार से ही मैच शुरू होना है। ऐसे में बारिश काम बिगाड़ने का काम करेगी। अगर बारिश हुई तो स्पिनर्स को मिल सकने वाली संभावना भी कम हो जाएगी। इसके अलावा सोमवार और मंगलवार को भी बारिश की संभावना बनती दिख रही है। ये मैच के चौथे और पांचवें दिन होंगे।
इस तरह देखा जाए तो पांच में से तीन दिन बारिश की संभावना बन रही है जिससे इस मैच में भी रिजल्ट निकल पाना मुश्किल हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए ड्रॉ भी अच्छा रिजल्ट होगा क्योंकि इससे उनका WTC फाइनल में जगह पक्का हो जाएगा। दूसरी ओर भारत की उम्मीदों को जीत के अलावा कोई भी रिजल्ट WTC फाइनल के लिए जिंदा नहीं रख पाएगा।