IND vs AUS: सिडनी टेस्ट को लेकर हुई खास घोषणा, देखने को मिलेगा बड़ा बदलाव; जानें पूरा मामला 

Neeraj
McGrath Foundation Media Opportunity - Source: Getty
McGrath Foundation Media Opportunity - Source: Getty

India vs Australia Sydney test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मैक्ग्राथ फाउंडेशन ने इस टेस्ट मैच के लिए बड़े बदलाव की घोषणा की है। सिडनी में खेला जाने वाला टेस्ट पिंक टेस्ट के भी नाम से जाना जाता है क्योंकि इस मैच से मैक्ग्राथ फाउंडेशन ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ितों के इलाज के लिए पैसे इकट्ठा करता है। 2009 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के साथ पार्टनरशिप करने के बाद से ही पिक टेस्ट मैक्ग्राथ फाउंडेशन के लिए पैसे इकट्ठा करने का एक बहुत बड़ा जरिया है और अब तक इसके जरिए वो लगभग 22 मिलियन डॉलर इकट्ठा कर चुके हैं।

हालांकि, अब सिडनी टेस्ट में एक जो बड़ा बदलाव हुआ है वह यह हुआ है कि पहले जो पैसे इकट्ठा किए जाते थे वह केवल ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित लोगों पर ही खर्च होते थे, लेकिन अब पिंक टेस्ट से इकट्ठा किए जाने वाले पैसे किसी भी तरह के कैंसर से पीड़ित लोगों पर खर्च होंगे। फाउंडेशन का उद्देश्य यह है कि कैंसर से पीड़ित कोई भी व्यक्ति उनकी मदद से वंचित न रह जाए।

पूरी ऑस्ट्रेलियन टीम रही मौजूद

पिंक टेस्ट में हो रहे इस बड़े बदलाव की घोषणा के लिए मैक्ग्राथ के साथ पैट कमिंस, एलेक्स केरी और मार्नस लाबुशेन जैसे खिलाड़ी मौजूद थे। इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ली और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के सीईओ केरी मेथर भी वहां मौजूद थे। कमिंस की दिवंगत माता का भी निधन ब्रेस्ट कैंसर से ही हुआ था और इसी कारण उनका कहना है की पिंक टेस्ट उनके परिवार के लिए बहुत अहमियत रखता है। कमिंस ने कहा कि जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना शुरू भी नहीं किया था तब से ही मैक्ग्राथ डे का उनके परिवार में बहुत अहमियत है। उनकी पत्नी और उनके पिता हर साल मैक्ग्राथ लंच पर जाते हैं।

इसके बाद पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिडनी के मैदान में इकट्ठा हुई जहां उन्होंने अपना ऑफिशियल टीम फोटो कराया और इस दौरान वह पिंक कलर की बैगी टोपी पहने हुए नजर आए। सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी यह टोपी पहनकर उतरेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications