IND vs AUS: "बहुत हो गया" - टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर भड़के गौतम गंभीर, हुआ बड़ा खुलासा 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 3rd Test Match: Day 5 - Source: Getty

Gautam Gambhir blasts entrire squad for chaotic dressing room: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जीत के साथ शुरुआत करने के बावजूद टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में चार मैच के बाद 1-2 से पीछे चल रही है। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन भारत की दूसरी पारी को सिर्फ तीन सत्र के अंदर ही समेट दिया और 184 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बढ़त बना ली। इस दौरान कई भारतीय बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर आउट हुए और टीम ने अपने 7 विकेट 20.4 ओवर में ही गंवा दिए। जिस अंदाज में भारतीय टीम ने मैच में शिकस्त का सामना किया, उससे हेड कोच गौतम गंभीर खुश नहीं हैं और उन्होंने सोमवार को पूरे स्क्वाड को अव्यवस्थित ड्रेसिंग रूम के लिए फटकार लगाई, साथ ही यह भी कहा कि बहुत हो गया। यानी गंभीर ने संकेत दे दिए हैं कि अब वह खुद ही जिम्मेदारी उठाएंगे।

Ad

भारतीय टीम पर भड़के गौतम गंभीर

इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गौतम गंभीर ने पूरे स्क्वाड को फटकार लगाई है। हालांकि, उन्होंने किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया लेकिन वह खिलाड़ियों के स्थिति के मुताबिक ना खेलकर नेचुरल गेम के रवैये से खुश नहीं दिखे। यह भी पता चला है कि गंभीर ने इस बारे में बात की कि उन्होंने पिछले छह महीनों में टीम को वह करने दिया जो वह करना चाहती थी लेकिन अब खुद 'फैसला' करेंगे कि टीम को कैसे खेलना है। साथ ही यह भी बताया गया है कि जो खिलाड़ी उनकी पूर्व-निर्धारित रणनीति का पालन नहीं करेंगे उन्हें ड्रॉप कर दिया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि गंभीर ने इंटेंट और टीम हित के बीच टकराव को लेकर बात की। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि 'चर्चा की गई योजनाओं' को लागू करने के बजाय वे अपना काम कर रहे थे। उन्होंने चर्चा की कि सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से बल्लेबाज पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।

Ad

गौतम गंभीर के सामने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रिटेन करने की चुनौती

भारत ने पिछले कुछ सालों में बीजीटी में ऑस्ट्रेलिया को सफल नहीं होने दिया है। यहां तक कि दो बार से ऑस्ट्रेलिया में भी परचम लहराया है लेकिन इस बार सिडनी टेस्ट हारने पर उसे सीरीज हार के कारण ट्रॉफी भी गंवानी पड़ेगी। ऐसे में सीरीज में पीछे चल रही भारतीय टीम की वापसी का प्लान गौतम गंभीर को तैयार करना होगा ताकि पांचवें मैच को जीतकर 2-2 से सीरीज समाप्त की जाए और गत विजेता के रूप में ट्रॉफी भारत रिटेन करे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications