'Sandpaper' Controversy In Adelaide: क्रिकेट जगत में सैंडपेपर का जिक्र जब भी होता है, फैंस को दक्षिण अफ्रीका में ऑस्ट्रेलिया के द्वारा की गई बॉल टैंपरिंग की घटना याद आ जाती है, जिसनें सभी को हिलाकर रख दिया था। वहीं अब एक बार फिर से सैंडपेपर चर्चा में आ गया है, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए टेस्ट में एक भारतीय फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके हाथ में सैंडपेपर नजर आ रहा है। इसके बाद उसे स्टेडियम से बाहर कर दिया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से पता चला है कि एक भारतीय फैन को स्टेडियम से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया गया था क्योंकि वह स्टेडियम में अपने साथ सैंडपेपर लाया था। सैंडपेपर का प्रदर्शन 2018 सागा का एक संदर्भ था, जब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को सैंडपेपर के उपयोग के साथ गेंद से छेड़छाड़ के लिए प्रतिबंधित किया गया था। ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की तालियों के बीच भारतीय प्रशंसक को सुरक्षा गार्डों ने तुरंत स्टैंड से बाहर कर दिया।
भारतीय फैन अपने साथ लाया सैंडपेपर
वीडियो में देखा जा सकता है कि उस फैन ने भारतीय टीम की टेस्ट जर्सी पहनी हुई है। वह अपने हाथ में सैंडपेपर लिए हुए हैं और उसे सिक्योरिटी गार्ड बाहर जाने को कह रहे हैं। वहीं इस दौरान कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैंस शोर मचाते हुए ताली बजाते भी नजर आए। वहीं इस फैन को सिक्योरिटी गार्ड मिलकर जबरन स्टैंड से बाहर की तरफ ले गए।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में जब सैंडपेपर से गेंद से छेड़छाड़ की गई थी, तब ऑस्ट्रेलिया टीम की काफी आलोचना हुई थी। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर 12 महीने का बैन लगाया था, जबकि कैमरन बैनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए बैन किया गया था।
एडिलेड में भारत का रहा शर्मनाक प्रदर्शन
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम बल्ले और गेंद दोनों से ही फ्लॉप साबित हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 180 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन जड़ दिए और और 157 रन की बढ़त हासिल की। अपनी दूसरी पारी में भी भारतीय टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और 175 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रन का लक्ष्य दिया, जिसे मेजबान टीम ने बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। इस तरह अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में होना है।