India vs Australia Shortest completed Tests by balls bowled: भारत को एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में करारी हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को सात सेशन के अंदर और 10 विकेट से जीता है। भारतीय टीम ढाई दिनों के खेल में कभी भी अच्छी स्थिति में नजर नहीं आई और ऑस्ट्रेलिया ने ही पूरे मैच में अपनी पकड़ बनाकर रखी। यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट में गेंदों के लिहाज से सबसे जल्दी समाप्त होने वाला मैच भी बना है। एक नजर डालते हैं दोनों देशों के बीच खेले गए गेंद के लिहाज से सबसे छोटे मैचों पर।
#5 एडिलेड 2020 (1246 गेंद)
2020 में एडिलेड में ही खेला गया पिंक बॉल टेस्ट केवल 1246 गेंदों में समाप्त हो गया था। पहली पारी में भारतीय टीम 93.1 ओवर में 244 के स्कोर पर ऑल आउट हुई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 72.1 ओवर में 191 रन ही बना सकी थी।
बढ़त मिलने के बावजूद भारत की दूसरी पारी महज 21.2 ओवरों में 36 के स्कोर पर ही समाप्त हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने छोटे लक्ष्य का पीछा केवल 21 ओवरों में कर लिया था।
#4 मुंबई 2004 (1213 गेंद)
2004 में मुंबई में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में भारत 41.3 ओवर में 104 के स्कोर पर ढेर हो गया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 61.3 ओवर में 203 रन बना सका था। भारत की दूसरी पारी 68.2 ओवर में 205 के स्कोर पर समाप्त हुई थी। 107 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 30.5 ओवर में 93 पर ही ढेर हो गई और भारत ने 13 रन से मैच जीता था।
#3 पर्थ वाका 2012 (1200 गेंद)
2012 में पर्थ वाका में खेला गया टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 37 रन से जीता था। भारत पहली पारी में 60.2 ओवर में 161 के स्कोर पर ऑल आउट हुआ था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 76.2 ओवर में 369 पर समाप्त हुई थी। भारत की दूसरी पारी भी 63.2 ओवरों में 171 पर ही समाप्त हो गई थी और भारत पारी से मैच हार गया।
#2 इंदौर 2023 (1135 गेंद)
पिछले साल इंदौर में खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ विकेट से हराया था। पहली पारी में भारत केवल 33.2 ओवर में 109 के स्कोर पर सिमट गया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 76.3 ओवर में 197 रन बनाए थे। भारत की दूसरी पारी भी 60.3 ओवर में 163 के स्कोर पर ही समाप्त हो गई। आसान से लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में हासिल किया था।
#1 एडिलेड 2024 (1031 गेंद)
एडिलेड में हुए लगातार दूसरे पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया है। इस मैच में पहली पारी में 44.1 तो वहीं दूसरी पारी में 36.5 ओवर ही खेल सका। दोनों पारियों को मिला लें तो भी भारत ने मैच में 81 ओवर ही बल्लेबाजी की। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ही 87.3 ओवर बल्लेबाजी कर ली थी। यह मैच दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट में सबसे कम