भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ में शानदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत अदभुत तरीके से की थी। हालांकि, दूसरे ही मैच में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें जमीन पर ला दिया है। एडिलेड में खेला गया डे-नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने सात सेशन के अंदर ही 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट जैसे बुरी तरह गंवाया था उन्होंने दूसरा वैसे ही दमदारी के साथ जीता भी है। इस मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा निराश दिखे और उन्होंने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पर्थ में मिली जीत को याद किया।
पर्थ में हमने जो किया वो स्पेशल था- रोहित शर्मा
भारत ने पर्थ टेस्ट रोहित के बिना ही जीता था। रोहित ने भी एडिलेड में मिली हार के बाद इसी टेस्ट को याद किया और इस जीत को स्पेशल बतया। रोहित के मुताबिक, उनकी टीम इस मैच में भी पर्थ को ही दोहराना चाहती थी।
उन्होंने कहा, "हमारे लिए निराशाजनक हफ्ता रहा। हम मैच जीतने लायक अच्छा नहीं खेल सके और ऑस्ट्रेलिया ने हमसे कहीं अच्छा खेल दिखाया। मैच में कई बार ऐसे मौके आए जहां हम दबदबा बना सकते थे, लेकिन हम ऐसा करने में फेल रहे और इसी से मैच हार गए। पर्थ में हमने जो किया वह काफी स्पेशल था। हम इस मैच में भी वही दोहराने के इरादे से उतरे थे, लेकिन हर टेस्ट मैच का अपना एक अलग चैलेंज होता है।"
पता था कि पिंक बॉल देगी कड़ी चुनौती- रोहित
पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलना किसी भी टीम के लिए अब तक आसान नहीं रहा है। खास तौर से एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया का इस टेस्ट से पहले रिकॉर्ड 7-0 का था जो अब 8-0 का हो गया है।
रोहित ने कहा, "हमें पता था कि पिंक बॉल से कड़ी चुनौती मिलने वाली है। जैसा कि मैंने कहा ऑस्ट्रेलिया हमसे अच्छी थी। हम गाबा टेस्ट के लिए तैयार हैं। हम वहां जाकर वही सोचना चाहते हैं कि हम यहां क्या सही कर चुके हैं और पिछली बार जब हम यहां थे तो हमने क्या किया था। वहां कुछ शानदार यादें हैं। उम्मीद है कि हम सभी टेस्ट के चैलेंज को समझ पाएंगे।"