India vs Australia Adelaide test details: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत 22 नवंबर से हो गई थी। सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 295 रन से जीत हासिल की थी और ऑस्ट्रेलिया को ऑप्टस स्टेडियम में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा था। अब सभी की नजर दूसरे टेस्ट पर है, जो कि शुक्रवार (6 दिसंबर) से एडिलेड में शुरू होना है। इस मैच को जीतकर भारत 2-0 की बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि सीरीज में बराबरी कर ली जाए। दोनों ही टीमें दूसरे टेस्ट के लिए कड़ी तैयारी करने में जुटी हुई हैं।
एडिलेड टेस्ट की टाइमिंग होगी अलग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे शुरू हुआ था। यह मैच अलग समय पर शुरू हुआ था, इसका बड़ा कारण पर्थ के टाइम जोन का अलग होना था। वहीं अब दूसरा टेस्ट भी एक अलग समय पर हुआ होगा लेकिन इसके पीछे की वजह टाइम जोन नहीं है। दरअसल, एडिलेड टेस्ट डे-नाइट होने वाला है। इसी वजह से यह सुबह जल्दी नहीं शुरू होगा और भारत में भी फैंस को इसे देखने के लिए अपनी नींद खराब नहीं करनी पड़ेगी।
भारत में कितने बजे से शुरू होगा एडिलेड टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला एडिलेड टेस्ट भारतीय समयानुसार में सुबह 9:30 शुरू होगा। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर दी है। वहीं टॉस आधा घंटे पहले यानी 9 बजे होगा।
IND vs AUS पिंक बॉल टेस्ट कहां देख सकते हैं
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि बिना सब्सक्रिप्शन के आप नहीं देख पाएंगे। वहीं मोबाइल और लैपटॉप पर इस मैच का लुत्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मिल पाएगा। हालांकि ये भी फ्री में उपलब्ध नहीं है।
एडिलेड टेस्ट के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडीक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर। रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, यश दयाल
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर