IND vs AUS पर्थ टेस्ट ने रचा इतिहास, व्यूअरशिप के तोड़े सभी रिकॉर्ड; सामने आए जबरदस्त आंकड़े

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 1st Test Match: Day 4 - Source: Getty

Perth Test Viewership Record: टेस्ट फॉर्मट को पसंद करने वाले फैंस इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का लुत्फ उठा रहे हैं। इस सीरीज का आगाज पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच से शुरू हुआ था, जिसे टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही। इस मैच ने व्यूअरशिप के मामले कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए। दरअसल, 70.8 मिलियन दर्शकों ने पर्थ टेस्ट का मजा उठाया, जो कि पिछली बार दोनों टीमों के बीच पर्थ में हुए मुकाबले से 70% अधिक है।

Ad

पर्थ टेस्ट में टूटे व्यूअरशिप के रिकॉर्ड

वहीं, भारतीय प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स पर 8.6 बिलियन मिनट का वॉच-टाइम प्राप्त हुआ। जो कि भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टेलीविजन पर खेले गए पहले टेस्ट की तुलना में 160% अधिक है। टीवीआर में उल्लेखनीय 38% की वृद्धि के साथ, यह मैच अब BARC के इतिहास में सबसे अधिक रेटिंग वाला द्विपक्षीय टेस्ट है।

Ad

पिंक बॉल टेस्ट के दौरान भी दर्शकों ने मैच को भरपूर प्यार दिया। मैच के पहले दिन को 29.5 मिलियन दर्शकों ने टीवी के माध्यम से देखा, जो कि पिछले (2020) पिंक बॉल टेस्ट मैच के मुकाबले 21% ज्यादा रहे। ब्रॉडकास्टर ने 1.87 बिलियन मिनट का वॉच-टाइम भी दर्ज किया जो 2020 में हुई सीरीज की तुलना में 44% अधिक है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट फॉर्मेट की दो सबसे मजबूत टीमें हैं। इनके बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। स्टार स्पोर्ट्स भी इस बात को अच्छे से जनता है। इस प्रसारक के माध्यम से फैंस को मैच के दौरान हर पहलु से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी मिलती है। यही वजह है कि इस बार स्टार स्पोर्ट्स को पिछली बार के मुकाबले कई मिलियन ज्यादा वॉच-टाइम मिला है।

पर्थ टेस्ट को भारत ने 295 रन से जीता था और सीरीज में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ मेन इन ब्लू का जिस तरह का प्रदर्शन रहा था, उसको ध्यान में रखते हुए फैंस को टीम से इस तरह का प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने कमबैक करते हुए दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा एन्ड कंपनी को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस तरह सीरीज ये सीरीज अब 1-1 की बराबरी है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाना है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications