India vs Australia Boxing Day test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच अपने चरम पर है। वर्ल्ड क्रिकेट की 2 बेस्ट टेस्ट टीमें इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ कर रही हैं, जहां पहले 2 टेस्ट मैच के बाद स्थिति बराबरी पर है। भारत ने जहां पर्थ टेस्ट में धमाकेदार जीत हासिल की तो वहीं एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार कर भारत को करारी हार थमा दी।
इस हाई वॉल्टेज टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होने जा रहा है, लेकिन फैंस का क्रेज तो मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच को लेकर देखने को मिल रहा है। जहां इस टेस्ट मैच के पहले दिन की सारी टिकट बिक गईं। इस टेस्ट मैच के लिए फैंस की भारी डिमांड देखने को मिल रही है, जिसका उदाहरण हमारे सामने है कि बॉक्सिंग डे पर होने वाले इस टेस्ट के पहले दिन की टिकट बिक चुकी हैं।
26 दिसंबर से शुरू होगा IND vs AUS चौथा टेस्ट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट के पहले दिन की सभी टिकट बिक जाने की जानकारी प्रेस रिलीज के माध्यम से दी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में होने वाला चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन के लिए फैंस ने अभी से टिकट बुक कर लिए हैं। चौथे टेस्ट के पहले दिन के सभी टिकट इतना जल्दी सोल्ड आउट होने के पीछे ये कारण है कि उस वक्त क्रिसमस के अगले दिन भी लोग छुट्टी पर रहेंगे। ऐसे में फैंस अपनी छुट्टी का मजा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच को देखकर दोगुना करने की फिराक में हैं।
एडिलेड टेस्ट मैच में भी जुटे थे रिकॉर्ड दर्शक
इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी टिकट की भारी मांग दिखी थी। एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में रिकॉर्ड दर्शक जुटे थे। जहां इस डे-नाइट टेस्ट मैच के ढाई दिन में 1,35,012 दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे। इसके साथ ही एडिलेड का पिछला रिकॉर्ड टूट गया। आखिरी बार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2014-15 में खेले गए टेस्ट मैच के 5 दिन के खेल में 1,13009 दर्शक मैच देखने के लिए आए थे।