IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल, बारिश करेगी मजा किरकिरा? जानें पूरा अपडेट 

BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 27 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 27 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty

IND vs AUS Day 3 Melbourne weather: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का खुमार फैंस पर छाया हुआ है। इस सीरीज के मैचों को देखने के लिए फैंस बड़ी मात्रा में स्टेडियम पहुंच रहे हैं। अभी तक दोनों टीमों के बीच जबरदस्त क्रिकेट देखने को मिली है लेकिन तीसरे टेस्ट में बारिश ने मजा जरूर किरकिरा किया था। हालांकि, मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दो दिन अभी तक मौसम बढ़िया रहा है और फैंस को पूरा मजा लेने का मौका मिला है लेकिन तीसरे दिन को लेकर अच्छा अपडेट नहीं आ रहा है। माना जा रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमसीजी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन बारिश खलल डाल सकती है। ऐसे में हम आपको मेलबर्न में शनिवार, 28 दिसंबर को मैच के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है, इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

मेलबर्न में शनिवार को जताई जा रही बारिश की संभावना

भारत के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ बना रखी है और उसका प्रयास चौथे दिन टीम इंडिया को जल्द से जल्द आउट कर फॉलोऑन खेलने पर मजबूर करने का हो सकता है लेकिन इसके लिए उसे मौसम का साथ भी चाहिए होगा। AccuWeather के अनुसार, शनिवार, 28 दिसंबर को मेलबर्न में दोपहर के समय बारिश की 79% संभावना है। ऐसे में बारिश हुई तो फिर दूसरे और तीसरे सत्र के खेल में खलल पड़ सकता है। हवा की स्थिति और 48 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। हालांकि स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है और लगातार बारिश नहीं हुई तो फिर जल्द ही खेल शुरू हो जाएगा। इसी वजह से फैंस चाहेंगे कि अगर बारिश आए भी तो लगातार ना हो।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के आखिरी सत्र में कसा शिकंजा

शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी को जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ाया और इसका सबसे ज्यादा श्रेय स्टीव स्मिथ को जाता है, जिन्होंने 197 गेंदों में 140 रनों की पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक जमाया। उनके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने भी 49 रन की पारी खेली। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 479 रन बनाए। जवाब में भारत ने एकसमय 153/2 का स्कोर बना लिया था लेकिन फिर यशस्वी जायसवाल (82) रन आउट हो गए और इसके बाद विराट कोहली (36) भी चलते बने, जबकि आकाशदीप अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जल्दी-जल्दी तीन विकेट गिरने से भारत ने दिन का खेल 164/5 पर समाप्त किया। क्रीज पर ऋषभ पंत (6*) और रवींद्र जडेजा (4*) मौजूद हैं। टीम इंडिया को इन दोनों से बड़ी पारियों को उम्मीद होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications