Melbourne Test Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। दोनों ही टीमों के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। अब तक 3 टेस्ट मैचों में दोनों ही टीमों ने 1-1 जीत हासिल की है, तो वहीं ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में बारिश ने मजा खराब कर दिया और मैच ड्रॉ हुआ।
अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच MCG में बॉक्सिंग डे में होने वाले टेस्ट मैच पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं। जहां दोनों ही टीमों के बीच एक रोचक मुकाबले की उम्मीद तो है, लेकिन यहां फैंस मौसम की जानकारी जरूर जानना चाहेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
मेलबर्न टेस्ट के शुरुआती 2 दिन बारिश कर सकती है मजा खराब
ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में काफी खेल बारिश से बर्बाद हुआ, ऐसे में फैंस ही नहीं बल्कि दोनों ही टीमें मेलबर्न में ऐसी स्थिति तो नहीं देखना चाहती है। लेकिन मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान मौसम फैंस को झटका दे सकता है। यहां पर वेदर रिपोर्ट की मानें तो ब्रिस्बेन की तरह बारिश का साया मंडरा रहा है। बताया जा रहा है कि इस टेस्ट मैच के दौरान मेलबर्न में शुरुआती 2 दिन 50 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। जहां सुबह के सत्र में बारिश मैच का मजा खराब कर सकती है।
मैच के तीसरे दिन से मौसम हो जाएगा साफ
वैसे इसके बाद मैच के तीसरे दिन 28 दिसंबर को स्थिति में कुछ सुधार होगा और 30 प्रतिशत तक बारिश की आशंका रह जाएगी। तो वहीं आखिरी 2 दिन आसमान पूरी तरह से साफ हो सकता है और खेल पूरा होने की उम्मीद है। ऐसे में आखिरी के 3 दिन फैंस को खेल बिना किसी खलल के देखने को मिल सकता है। ऐसे में माना जा सकता है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का परिणाम सामने आ सकता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मौसम इस खेल को कितना खराब करता है। और मैच में फैंस को बिना रोक-टोक कितना खेल देखने को मिल सकता है।