IND vs AUS: पहले वनडे के सभी आंकड़ों पर एक नज़र

Enter caption

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने मैन ऑफ़ द मैच केदार जाधव (81*) और महेंद्र सिंह धोनी (59*) की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के 236/7 के स्कोर को 49वें ओवर में पार कर लिया।

आइये नज़र डालते हैं पहले वनडे में बने प्रमुख आंकड़ों पर:

# ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की लगातार तीसरी वनडे जीत। इससे पहले जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों में भारत ने जीत दर्ज़ की थी।

# महेंद्र सिंह धोनी (216) ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा (215) का रिकॉर्ड तोड़ा।

# महेंद्र सिंह धोनी का कुल मिलाकर 71वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथा वनडे अर्धशतक।

# 2019 में धोनी ने जिन 6 मैचों में बल्लेबाजी की है, उसमें उन्होंने 150.5 की जबरदस्त औसत और चार अर्धशतक की मदद से 301 रन बनाये हैं।

# महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे क्रिकेट में 30वीं बार भारत के लिए विजयी रन लगाया।

# वनडे क्रिकेट में शिखर धवन पांचवीं बार खाता खोले बिना आउट हुए और इसमें से तीन बार यह रिकॉर्ड उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया।

# 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पहली बार जसप्रीत बुमराह ने एक पारी में 60 रन दिए।

# 2019 में भारत ने तीसरी वनडे जीत, जिसमें टॉप तीन बल्लेबाजों में से किसी ने अर्धशतक नहीं लगाया।

# एश्टन टर्नर: ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे खेलने वाले 228वें खिलाड़ी बने।

# 2019 में वनडे में भारतीय टीम की नौ मैचों में सातवीं जीत। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की सीरीज 2-1 और न्यूजीलैंड में पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की थी

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now