भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 49वें ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। केदार जाधव को उनकी 81 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कप्तान आरोन फिंच खाता खोले बिना ही दूसरे ओवर में आउट हो गए। इसके बाद उस्मान खवाज़ा ने मार्कस स्टोइनिस के साथ दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संभाला। हालाँकि भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और 21वें ओवर में केदार जाधव ने स्टोइनिस को 37 के स्कोर पर आउट किया। उस्मान खवाज़ा (50) ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 24वें ओवर में 97 के स्कोर पर कुलदीप यादव ने उन्हें भी चलता किया।
इसके बाद भी नियमित अंतराल पर ऑस्ट्रेलिया को झटके लगते रहे और 30वें ओवर में 133 के स्कोर पर कुलदीप ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (19) एवं 38वें ओवर में 169 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने पहला मैच खेल रहे एश्टन टर्नर (21) को भी चलता किया। मेहमानों को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब बढ़िया फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल 40 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए। 40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 173/6 था।
यहाँ से एलेक्स कैरी और नाथन कुल्टर-नाइल ने सातवें विकेट के लिए 62 रनों की बढ़िया साझेदारी निभाकर टीम को 230 के पार पहुंचाया। एलेक्स कैरी ने नाबाद 36 और नाथन कुल्टर-नाइल ने 28 रन बनाये। आखिरी 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 63 रन बनाये। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो एवं केदार जाधव ने एक विकेट लिया।
237 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही और शिखर धवन खाता खोले बिना ही दूसरे ओवर में कुल्टर-नाइल की गेंद पर आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संभाला, लेकिन 17वें ओवर में एडम ज़म्पा ने विराट कोहली (44) को आउट करके भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया। इसके बाद 21वें ओवर में रोहित शर्मा भी 37 रन बनाकर कुल्टर-नाइल की गेंद पर आउट हो गए और भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा।
24वें ओवर में अम्बाती रायडू (13) भी एडम ज़म्पा की गेंद पर 99 के स्कोर पर आउट हो गए और भारतीय टीम की स्थिति यहाँ कमज़ोर दिख रही थी। 25 ओवर में भारत का स्कोर 105/4 था और अगले 25 ओवर में जीत के लिए 132 रनों की जरूरत थी। हालाँकि रायडू के आउट होने के बाद एमएस धोनी ने केदार जाधव के साथ मिलकर टीम को संभाला और दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को निराश कर दिया।
एमएस धोनी (72 गेंद 59*) ने 71वां एवं केदार जाधव (87 गेंद 81*) ने पांचवां अर्धशतक लगाया और पांचवें विकेट के लिए दोनों ने 141 रनों की शानदार एवं अविजित साझेदारी निभाकर टीम को 10 गेंद शेष रहते शानदार जीत दिला दी।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन कुल्टर-नाइल एवं एडम ज़ाम्पा ने दो-दो विकेट लिए और बाकी के गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे 5 मार्च को नागपुर में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ऑस्ट्रेलिया: 236/7 (उस्मान खवाज़ा 50, ग्लेन मैक्सवेल 40, मोहम्मद शमी 2/44, कुलदीप यादव 2/46)
भारत: 240/4 (केदार जाधव 81*, एमएस धोनी 59*, नाथन कुल्टर-नाइल 2/46, एडम ज़ाम्पा 2/49)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं