ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में खेले गए चौथे वनडे में भारत को चार विकेट से हराया और पांच मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। भारत ने शिखर धवन के बेहतरीन शतक और रोहित शर्मा की 95 रनों की शानदार पारी की बदौलत 358/9 का विशाल स्कोर खड़ा दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के शतक, उस्मान खवाज़ा के 91 और मैन ऑफ़ द मैच एश्टन टर्नर के धुआंधार 84 रनों की बदौलत 48वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
आइये नज़र डालते हैं चौथे वनडे में बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# 359/6: वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत। साथ ही भारत के खिलाफ वनडे में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने का नया रिकॉर्ड। इसके अलावा वनडे में क्रिकेट में जीत हासिल करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका (438/9 vs ऑस्ट्रेलिया, 2006) के नाम दर्ज़।
# भारत ने वनडे में 27वीं बार 350 का आंकड़ा पार किया और इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300 बनाने का विश्व रिकॉर्ड पहले से ही भारत (106) के नाम दर्ज़ है।
# जनवरी 2013 (vs पाकिस्तान) के बाद पहली बार भारत को भारत में एक ही सीरीज में लगातार दो वनडे में हार का सामना करना पड़ा।
# रोहित शर्मा ने भारत में 57 पारी में 3000 वनडे रन पूरे किये और घरेलू मैदान पर सबसे तेज़ 3000 रन बनाने के मामले में हाशिम अमला के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।
# रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 193 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से पहले विकेट की साझेदारी का नया रिकॉर्ड।
# शिखर धवन (16) ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतकों के मामले में वीरेंदर सहवाग (15) का रिकॉर्ड तोड़ा और चौथे स्थान पर पहुंच गए।
# शिखर ने 239 मैच में 10000 लिस्ट ए रन पूरे किये और इस मामले में तीसरे सबसे तेज। विश्व रिकॉर्ड विराट कोहली (219 मैच) के नाम।
# भुवनेश्वर कुमार ने 2019 में आरोन फिंच को चौथी बार आउट किया।
# 2004 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमएस धोनी ने कोई वनडे मैच नहीं खेला।
# जसप्रीत बुमराह ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला छक्का लगाया। 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ एक गेंद खेलकर छक्का लगाने के मामले में बुमराह ने वेंकटेश प्रसाद (vs ऑस्ट्रेलिया, 2000) का भारतीय रिकॉर्ड बराबर किया।
Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं