India vs Australia ICC Knockout Matches Head to Head: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को रोचक सफर अब अपने अंतिम-4 में जा पहुंचा है। 8 टीमों के बीच खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम तय होने के बाद अब वर्ल्ड क्रिकेट की नजरें पहले सेमीफाइनल पर जा टिकी हैं। जहां क्रिकेट जगत की दो सबसे बेहतरीन टीमों में शुमार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आमना-सामना होने जा रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में 4 मार्च को पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। आईसीसी के नॉकआउट मैचों में एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग होने जा रही है। इन दोनों ही ही टीमों के बीच आईसीसी टूर्नामेंट में नॉक आउट की टक्कर काफी जबरदस्त रही है। जहां दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी है। तो चलिए जानते हैं आईसीसी टूर्नामेंट्स के अब तक के नॉकआउट मैचों में इन दोनों ही टीमों का आमना-सामना कैसा रहा है।
आईसीसी नॉकआउट मैचों में रहा है बराबरी का मुकाबला
आईसीसी नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया ने कंगारू टीम को कड़ी टक्कर दी है। दोनों ही टीमों के बीच आईसीसी नॉक आउट मैचों में अब तक 8 बार भिड़ंत हो चुकी है। जिसमें भारत ने 4 मैच जीते हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी 4 मैच जीते है। यानी दोनों ही टीमों ने आपस में एक दूसरे को जोरदार टक्कर दी है। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी, 4 बार वनडे वर्ल्ड कप के अलावा 1 बार टी20 वर्ल्ड कप और 1 बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मुकाबला हुआ है।
इसमें टीम इंडिया ने कंगारूओं को चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों बार मात दी है। तो वहीं वनडे में भारत ने 1 बार 2011 में मुकाबला जीता। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 3 बार बाजी मारी। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत जीता। और 2023 के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की।
वनडे में भारत-ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट में ओवर ऑल हेड टू हेड की बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। जहां अब तक दोनों ही टीमों के बीच 151 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान 84 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। तो वहीं 57 मैच भारत के खाते में गए हैं। 10 मैच दोनों ही टीमों के बीच बिना किसी नतीजे के रहे हैं और एक भी मैच टाई नहीं रहा है।