ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मार्च से होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे में टीम से बाहर रहने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और केएल राहुल भी टीम में लौट गए हैं। पहले दो वनडे और आखिरी तीन वनडे के लिए बीसीसीआई ने अलग-अलग टीमों का ऐलान किया है।
पहले दो वनडे के लिए टीम में कप्तान विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा, शिखर धवन, अम्बाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत और केएल राहुल मौजूद हैं। पहले दो वनडे के लिए भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है और उनकी जगह सिद्धार्थ कॉल को टीम में जगह मिली है। आखिरी तीन वनडे के लिए भुवनेश्वर कुमार टीम में लौट जाएंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज वाली टीम में से दिनेश कार्तिक, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद और शुबमन गिल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। विजय शंकर ने टीम में अपनी जगह बरक़रार रखी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 2 मार्च को हैदराबाद, दूसरा मैच 5 मार्च को नागपुर, तीसरा मैच 8 मार्च को रांची, चौथा मैच 10 मार्च को मोहाली और पांचवां मैच 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा, शिखर धवन, अम्बाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, सिद्धार्थ कॉल (पहले दो वनडे के लिए) और भुवनेश्वर कुमार (आखिरी तीन वनडे के लिए)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं