India vs Australia Womens Live Telecast Deteails : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 18वां मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए तो इस मैच के मायने उतने ज्यादा नहीं हैं, क्योंकि वो पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। हालांकि भारत के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम है। इसकी वजह यह है कि टीम इंडिया को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस मैच को हर-हाल में जीतना जरूरी होगा। अगर भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया से हार जाती है तो फिर वो वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं।
भारतीय टीम ने अभी तक तीन में से दो मैच जीते हैं और एक मुकाबले में हार मिली है। टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने भी तीन में से दो मैच जीते हैं और एक मुकाबले में हार मिली है। भारत का नेट रन रेट अभी न्यूजीलैंड से अच्छा है और इसे बरकरार रखने के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बड़ी जीत हासिल करनी ही होगी। तभी टीम इंडिया आगे जा सकती है। इसी वजह से कहा जा सकता है कि यह मुकाबला काफी जबरदस्त हो सकता है। एक शानदार मैच दोनों टीमों के बीच होने वाला है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच की लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स
अब हम आपको बताते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस धमाकेदार मैच को आप कहां और कैसे देख सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का मैच कब होगा?
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला भारत के समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का मैच कहां होगा?
दोनों टीमों के बीच यह मैच ऐतिहासिक शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले को टीवी पर कहां देखें?
अगर आप इस मुकाबले का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो टीवी पर इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले को मोबाइल पर कहां देखें?
अगर आप टीवी की बजाय मोबाइल पर इस मैच को देखना चाहते हैं तो फिर हॉटस्टार पर इस मुकाबले का लुत्फ उठाया जा सकता है।