ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में वनडे सीरीज जीतने के उद्देश्य से आई है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का प्रयास इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने का होगा। भारत ने हाल ही में श्रीलंका को टी20 सीरीज में पराजित किया है। टीम इंडिया ने सोमवार को नेट्स पर काफी अभ्यास किया। विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह की गेंदों का काफी अच्छी तरह सामना किया।
भारतीय टीम के अभ्यास के बाद डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन ने भी नेट्स पर काफी पसीना बहाया। ये तीनों भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। टेस्ट मैचों में यह तिकड़ी ऑस्ट्रेलिया की रीढ़ मानी जाती है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए वर्ल्ड कप के बाद यह पहला वनडे मुकाबला होगा।
यह भी पढ़ें:हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड दौरे की भारत ए टीम से हुए बाहर
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम फरमा रहे रोहित शर्मा वापस आ चुके हैं और टीम में भी मजबूती बढ़ी है। कंगारुओं के पास मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस जोश हेजलवुड और झाय रिचर्डसन जैसे कुछ अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन भारत के पास भी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे बड़े नाम हैं।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहने की उम्मीद है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत रहेगी। मौसम साफ़ रहने का पूर्वानुमान है और शाम को ओस की भूमिका खासी हो सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयानुसार मुकाबले का सीधा प्रसारण दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके अलावा हॉटस्टार और जियो टीवी एप्प इस्तेमाल करने वाले लोग भी इसे वहां देख पाएंगे।