India vs Australia Playing 11 Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महासंग्राम शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय बाकी है। दोनों देशों के बीच होने वाली प्रचलित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज शुक्रवार से होने जा रहा है। पांच मैचों की इस प्रमुख टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। इस मैच से एक दिन पहले रोहित शर्मा की जगह भारत की कप्तानी संभाल रहे जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों के जवाब दिया। इस दौरान भारतीय कप्तान ने प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
रोहित शर्मा टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे नहीं हैं। वहीं शुभमन गिल और मोहम्मद शमी की चोट के कारण टीम पहले से मुश्किल में है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी। इसमें यह तो साफ है कि बुमराह कप्तानी करेंगे और यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते दिखेंगे। मध्यक्रम में देवदत्त पडिक्कल को जगह मिल सकती है। सरफराज खान का खेलना मुश्किल बताया जा रहा है। साथ ही स्पिनर के रूप में अकेले रविचंद्रन अश्विन के ही खेलने की संभावना है। इसके अलावा दो नए खिलाड़ी डेब्यू भी कर सकते हैं। मगर जानते हैं इसको लेकर क्या बुमराह ने कहा है।
'हमारी प्लेइंग 11 तय हो चुकी...'
दरअसल जसप्रीत बुमराह ने मैच से एक दिन पहले मीडिया के सामने कहा,'हमने अपनी प्लेइंग 11 फाइनल कर ली है और आपको शुक्रवार सुबह मैच से पहले इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।' हालांकि टीम भले दिक्कत में लग रही हो लेकिन कप्तान काफी कॉन्फिडेंट दिखे। उन्होंने पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड से मिली हार से निराशा नहीं जताते हुए कहा कि हमें अब जीरो से शुरू करना है। उस हार का कोई बैगेज लेकर हम यहां नहीं आए हैं। बल्कि उस हार से सीख लेकर यहां आए हैं।
पर्थ टेस्ट के लिए भारत की संभावित Playing 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।