भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar) ट्रॉफी की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। सीरीज का पहला मैच 9 से 14 फरवरी के बीच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की कोशिश होगी कि पहले मैच को जीतकर दूसरी टीम पर दबाव बनाया जाए। मेजबान टीम की तैयारियां इस मुकाबले के लिए लगभग पूरी हो चुकी हैं और मंगलवार को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का फोटोशूट हुआ, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर किया है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया इस समय टेस्ट फॉर्मेट की दो बड़े टीमें हैं। दोनों देशों के बीच खेली गई पिछली तीन टेस्ट सीरीज में भारत ने बाजी मारी है। ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा कांगरू टीम से भारी है। इस बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले के शुरू होने से पहले बीते दिन (7 फरवरी) टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फोटोशूट हुआ जिसमें सभी खिलाड़ी पूरे जोश में नजर आये।
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के फोटोशूट के वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा,
लाइट्स कैमरा एक्शन। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के फोटो सेशन के अंश।
गौरतबल है कि आगामी टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए दोनों टीमों के लिए यह सीरीज अहम भूमिका निभाएगी। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि नागपुर की टर्निंग पिच पर टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगी। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी आक्रमण संभालते नजर आ सकते हैं।
इसके साथ विकेटकीपर के लिए टीम मैनेजमेंट इशान किशन और केएस भारत में से किसे प्लेइंग XI में जगह देगी, यह भी देखने वाली बात होगी। कई पूर्व दिग्गजों ने केएस भारत को मौका देने की बात कही है।