IND vs AUS: दूसरे टी20 में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र 

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया ने बैंगलोर में खेले गए दूसरे टी20 में भारत को सात विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। भारत ने कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और केएल राहुल की ताबड़तोड़ पारियों की मदद से 190/4 का स्कोर बनाया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने मैन ऑफ़ द मैच एवं मैन ऑफ़ द सीरीज ग्लेन मैक्सवेल (55 गेंद 113*) के धुआंधार शतक की बदौलत मैच और सीरीज दोनों जीत ली।

आइये नज़र डालते हैं दूसरे मैच के प्रमुख आंकड़ों पर:

# ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार भारत को टी20 सीरीज में हराया। भारत की भारत में सिर्फ चौथी सीरीज हार और अक्टूबर, 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारने के बाद पहली सीरीज हार। साथ ही पहली बार भारत को लगातार दो टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज से पहले भारत को न्यूजीलैंड ने 2-1 से हराया था।

# विराट कोहली की कप्तानी में भारत की भारत में पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज हार। इससे पहले भारत ने भारत में कोहली की कप्तानी में 14 सीरीज जीते थे और एक ड्रॉ किया था।

# विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी: टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 छक्के लगाने वाले भारत के चौथे और पांचवें बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा, युवराज सिंह और सुरेश रैना ने बनाया था।

# टी20 अंतरराष्ट्रीय में विराट कोहली का 50 से ऊपर का 20वां स्कोर और इस मामले में रोहित शर्मा के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी।

# विराट कोहली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठा अर्धशतक और टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज। उन्होंने कुसल परेरा (5 vs बांग्लादेश) का रिकॉर्ड तोड़ा।

# विराट कोहली: टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में तिलकरत्ने दिलशान की बराबरी की। दोनों के नाम अब 223 चौके दर्ज़ हैं।

# ग्लेन मैक्सवेल का तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक और इस मामले में कॉलिन मुनरो की बराबरी की। विश्व रिकॉर्ड रोहित शर्मा (4) के नाम दर्ज़। लक्ष्य का पीछा करते हुए मैक्सवेल का दूसरा शतक और इस मामले में केएल राहुल का रिकॉर्ड बराबर।

# एमएस धोनी: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 350 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज।

# शिखर धवन और केएल राहुल ने पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक साथ ओपनिंग की।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़