भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को आठ रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 रन बनाये, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 242 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 116 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
आइये नज़र डालते हैं दूसरे वनडे में बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# भारतीय क्रिकेट टीम की 500वीं वनडे जीत और ऑस्ट्रेलिया के बाद यह रिकॉर्ड बनाने वाली सिर्फ दूसरी टीम। भारत ने 963 वनडे में 500वीं जीत हासिल की।
# भारत ने वनडे क्रिकेट की पहली जीत 1975 विश्व कप में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ, 100वीं जीत 1993 हीरो कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, 200वीं जीत 2000 में केन्या के खिलाफ, 300वीं जीत 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और 400वीं जीत श्रीलंका के खिलाफ 2012 में हासिल की थी।
# विराट कोहली का 40वां और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ सातवां शतक। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इससे ज्यादा शतक भारत की तरफ से सिर्फ सचिन तेंदुलकर (9) के नाम दर्ज़ है। कोहली ने 216वीं पारी में अपना 40वां शतक पूरा किया।
# अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली का 65वां शतक।
# वनडे जीत में सबसे ज्यादा 33 शतक के मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।
# विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50वीं बार मैन ऑफ़ द मैच का खिताब जीता। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (76) के नाम दर्ज़ है।
# कप्तान के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के 9000 रन (159 पारी) पूरे हुए।
# रविंद्र जडेजा: सचिन तेंदुलकर और कपिल देव के बाद 2000 रन और 150 विकेट का डबल पूरा करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय खिलाड़ी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं