नागपुर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक दूसरे वनडे में आठ रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली । भारतीय टीम ने 'मैन ऑफ़ द मैच' विराट कोहली के 40वें शतक के बावजूद 48.2 ओवर में सिर्फ 250 का स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी ओवर में 242 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम की वनडे में यह 500वीं जीत है और ऑस्ट्रेलिया के अलावा यह रिकॉर्ड किसी टीम ने नहीं बनाया है।
विराट कोहली ने 120 गेंदों में 116 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को खराब शुरुआत से उबारते हुए सम्मानजनक तक पहुंचाया। कोहली के अलावा विजय शंकर ने 46 रनों का अहम योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाजों के फ्लॉप होने से भारतीय टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और यही हार का प्रमुख कारण रहा।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में दो बदलाव किये। एश्टन टर्नर की जगह शॉन मार्श और जेसन बेहरनडॉर्फ की जगह नाथन लायन को शामिल किया गया। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और रोहित शर्मा पहले ही ओवर में खाता खोले बिना पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद नौवें ओवर में शिखर धवन (21) भी 38 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर चले बने।
विराट कोहली ने एक छोर संभाला और अम्बाती रायडू (18) के साथ स्कोर को 75 रक पहुंचाया, लेकिन 17वें ओवर में रायडू के आउट होने से भारत को तीसरा झटका लगा। इसके बाद विजय शंकर ने कोहली का बखूबी साथ दिया और चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 81 रनों की बेहरीन साझेदारी हुई, लेकिन 29वें ओवर में विजय शंकर 41 गेंद में 46 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। इसके बाद 33वें ओवर में एडम ज़म्पा ने मैच का पास पलट दिया और लगातार दो गेंदों में केदार जाधव (11) और महेंद्र सिंह धोनी (0) को आउट करके भारत का स्कोर 171/6 कर दिया।
यहाँ से कोहली ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को संभाला और 44वें ओवर में अपना 40वां शतक पूरा किया। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी निभाई और जडेजा ने 21 रनों का अहम योगदान दिया। विराट कोहली 48वें ओवर में 248 के स्कोर पर 120 गेंदों में 116 रन बनाकर आउट हुए और उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम सिर्फ दो रन और जोड़कर 49वें ओवर में 250 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा एडम ज़म्पा ने दो और ग्लेन मैक्सवेल, नाथन कुल्टर-नाइल एवं नाथन लायन ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए आरोन फिंच (37) और उस्मान खवाज़ा (38) ने 83 रन जोड़े, लेकिन उसी स्कोर पर भारतीय टीम ने दोनों ओपनर को पवेलियन भेजकर मेहमानों को झटका दिया। 24वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया और 122 के स्कोर पर शॉन मार्श 16 रन बनाकर आउट हुए। 25 ओवर के बाद स्कोर 126/3 था और आखिरी 25 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 125 रनों की जरूरत थी।
पीटर हैंड्सकॉम्ब (48) ने मार्कस स्टोइनिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 39 रन जोड़े, लेकिन 38वें ओवर में रविंद्र जडेजा के बेहतरीन थ्रो पर हैंड्सकॉम्ब आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 171/5 हो गया। 40 ओवर में स्कोर 186/5 था और आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए मेहमानों को 65 रनों की जरूरत थी।
45वें ओवर में 218 के स्कोर पर एलेक्स कैरी (22) और 46वें ओवर में 223 के स्कोर पर नाथन कुल्टर-नाइल (4) और पैट कमिंस (0) के आउट होने से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा, लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने एक छोर संभाला हुआ था। उन्होंने 49वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन आखिरी ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी, उस समय विजय शंकर ने स्टोइनिस (52) को आउट करके भारत को मैच में वापस ला दिया और उसी ओवर में एडम ज़म्पा (2) को आउट करके भारत को रोमांचक जीत दिला दी।
ऑस्ट्रेलिया के आखिरी पांच विकेट सिर्फ 24 रनों के अंदर गिर गए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन, जसप्रीत बुमराह एवं विजय शंकर ने दो-दो और रविंद्र जडेजा एवं केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत: 250 (विराट कोहली 116, विजय शंकर 46, पैट कमिंस 4/29)
ऑस्ट्रेलिया: 242 (मार्कस स्टोइनिस 52, कुलदीप यादव 3/54)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं