भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी 20 सीरीज़ का आखरी मुकाबला बुधवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। विशाखापट्नम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने 20 ओवरों में सिर्फ 126 रन ही बना पाई थी, जिसका ऑस्ट्रेलिया सफलतापूर्वक पीछा करने में कामयाब रहा और 3 विकेटों से मैच जीतकर श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई।
एक तरफ भारत सीरीज़ को ड्रा करने के लिए अपने खिलाड़िओं से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेगा, वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ जीतकर वनडे सीरीज़ में पूरे आत्मविश्वास के उतरना चाहेगा। आज इस लेख में हम बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान पर खेले जाने वाले आखरी टी20 मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित इलेवन के बारे में बात करेंगे।
भारतीय दल की बात की जाए, तो दूसरे मुकाबले में खेलने वाली टीम लगभग पहले मुकाबले जैसे ही होगी। पहले मैच में अर्दशतक लगाने वाले दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ केेएल राहुल और रोहित शर्मा भारत के लिए सलामी जोड़ी के रूप में उतरेंगे। मध्य क्रम में कप्तान विराट कोहली ,ऋषभ पंत,और महेंद्र सिंह धोनी नज़र आएंगे। पहले मैच में शून्य पर आउट होने वाले दिनेश कार्तिक को दूसरे मुकाबले के लिए आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाज़ आलराउंडर विजय शंकर को टीम में शामिल किया जा सकता है, जो आल राउंडर विभाग में क्रुणाल पंड्या का साथ देते हुए नज़र आएँगे। स्पिन गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी मयंक मारकंडे और युजवेंद्र चहल संभालेंगे वहीं तेज़ गेंदबाज़ी का ज़िम्मा उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह पर होगा।
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिआई टीम बिना किसी बदलाव के दूसरे मुकाबले के लिए उतरेगी। मार्कस स्टोइनिस और डार्सी शार्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हुए नज़र आएंगे । मिडिल आर्डर में कप्तान आरोन फिंच ,पीटर हैंड्सकॉम्ब और एश्टन टर्नर की जगह पक्की है। ऑलराउंडर की बात करें, तो ग्लेन मैक्सवेल टीम में नज़र आएँगे। स्पिन गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी दाएं हाथ के लेग स्पिनर एडम ज़म्पा पर होगी, वहीं तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी नाथन कूल्टर-निल, झे रिचर्डसन, पैट कमिंस और जेसन बेहरेनडोर्फ पर होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा, केेएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत ,एमएस धोनी, विजय शंकर, क्रुणाल पांड्या, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल ,मयंक मारकंडे, जसप्रीत बुमराह ।
ऑस्ट्रेलिया: मार्कस स्टोइनिस ,डार्सी शार्ट , आरोन फिंच (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, नाथन कूल्टर-नाइल, झाय रिचर्डसन, पैट कमिंस , जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम जैम्पा।
Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं