बैंगलोर में खेले गए दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की टी20 सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के धुआंधार 72 रनों की मदद से 190/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के बेहतरीन शतक की बदौलत सिर्फ तीन विकेट खोकर आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली। मैक्सवेल को मैन ऑफ़ द मैच एवं मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और भारतीय टीम ने तीन बदलाव किये। रोहित शर्मा को आराम देकर शिखर धवन को मौका मिला, वहीं उमेश यादव और मयंक मारकंडे की जगह सिद्धार्थ कॉल और विजय शंकर को टीम में जगह मिली। भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि धीमी रही, लेकिन केएल राहुल ने 26 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 47 रनों की धुआंधार पारी खेलकर रन रेट सुधारा। आठवें ओवर में राहुल के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की।
राहुल के बाद शिखर धवन (24 गेंद 14) और ऋषभ पंत (6 गेंद 1) भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए और 11वें ओवर में भारत का स्कोर 74/3 हो गया था, लेकिन इसके बाद कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चौथे विकेट के लिए 100 रनों की ताबड़तोड़साझेदारी निभाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। कोहली ने अपना 20वां अर्धशतक लगाया और 38 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी ने 23 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 40 रन बनाये। दिनेश कार्तिक आठ रन बनकलार नाबाद रहे।
भारतीय टीम ने आखिरी 10 ओवर में 117 और आखिरी 5 ओवर में 77 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेसन बेहरनडॉर्फ़, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस एवं डार्सी शॉर्ट ने एक-एक विकेट लिया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और पावरप्ले में उन्होंने दो अहम विकेट गँवा दिए। पावरप्ले के बाद स्कोर 42/2 था और मार्कस स्टोइनिस (7) एवं कप्तान आरोन फिंच (8) आउट हो चुके थे। डार्सी शॉर्ट और ग्लेन मैक्सवेल ने टीम को 10 ओवर में 87/2 के स्कोर तक पहुंचाया और आखिरी 10 ओवर में मेहमानों को जीत के लिए 104 रनों की जरूरत थी।
11वें ओवर में विजय शंकर ने डार्सी शॉर्ट (40) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। शॉर्ट ने मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। 13वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया और उनका आउट होना भारत के लिए बेहद जरुरी था। आखिरी पांच ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 60 रनों की जरूरत थी और उनके 7 विकेट बचे हुए थे।
ग्लेन मैक्सवेल ने हालाँकि भारतीय टीम को कोई मौका नहीं दिया और अपना तीसरा टी20 अन्तरराष्ट्रीय शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को पहली बार भारत के खिलाफ टी20 सीरीज जीता दी। मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 7 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 113 रनों की नाबाद पारी खेली और पीटर हैंड्सकॉम्ब (20*) के साथ मिलकर टीम को 19.4 ओवर में जीत दिला दी।
भारत की तरफ से विजय शंकर ने दो और सिद्धार्थ कॉल ने एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत: 190/4 (विराट कोहली 72*, केएल राहुल 47, एमएस धोनी 40)
ऑस्ट्रेलिया: 194/3 (ग्लेन मैक्सवेल 113*, विजय शंकर 2/38)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं