India vs Australia Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज का रोमांच अब अपने अंतिम मैच तक पहुँच गया है। पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। इस सीरीज के पहले चार मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त बना रखी है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में भारत को 184 रन से हराया था और सीरीज में बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल की थी और यह भी सुनिश्चित किया था कि भारत अब सीरीज ना जीत पाए। दूसरी तरफ टीम इंडिया के सामने सीरीज को बराबरी पर समाप्त करने के लिए जीत के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। इसके अलावा जीत नहीं मिलने पर भारत की डब्ल्यूटीसी की उम्मीदें भी खत्म हो जाएंगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय टीम में काफी ज्यादा ड्रामा होने की भी खबर आई, जिसमें कोच गौतम गंभीर का ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को फटकार लगाना भी शामिल है। इसके अलावा रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने सिडनी में रोहित शर्मा के खेलने के अनुरोध को भी ठुकरा दिया और इसी वजह से अब वह पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभालेंगे, जिन्होंने पर्थ में अपने नेतृत्व में भारत को जीत भी दिलाई थी। वहीं रोहित की जगह शुभमन गिल की प्लेइंग 11 में वापसी होगी, जो मेलबर्न में बाहर बिठा दिए गए थे। इसके अलावा चोटिल तेज गेंदबाज आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है।
ऐसे में आखिरी टेस्ट मैच शुरुआत से ही काफी ज्यादा हलचल होने वाला है। अब तक मौजूदा सीरीज में टेस्ट मैचों के शुरू होने की टाइमिंग में काफी ज्यादा बदलाव हुआ है। इसी वजह से पांचवां टेस्ट कितने बजे शुरू होगा, इसको लेकर भी सवाल होंगे। चलिए हम आपके इस सवाल का जवाब देते हैं।
IND vs AUS सिडनी टेस्ट कितने बजे होगा शुरू?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के शुर होने की टाइमिंग मेलबर्न जैसी ही होगी। मैच 3 जनवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा और टॉस आधा घंटा पहले यानी सुबह 4:30 बजे होगा। ऐसे में फैंस को एक बार फिर मैच देखने के लिए अपनी नींद से समझौता करना पड़ेगा।
IND vs AUS सिडनी टेस्ट कैसे देखें Live
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और साइट पर ले सकते हैं।